Chandigarh Mayor AAP Protest| चंडीगढ़ मेयर चुनाव कैंसिल होगा; CM भगवंत मान बोले- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हम लड़ाई जीतेंगे

चंडीगढ़ मेयर चुनाव कैंसिल होगा; CM मान बोले- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हम लड़ाई जीतेंगे, केजरीवाल ने कहा- BJP के पाप का घड़ा फुल

CM Bhagwant Mann Chandigarh Mayor Chunav AAP Protest In Delhi

CM Bhagwant Mann Chandigarh Mayor Chunav AAP Protest In Delhi

Chandigarh Mayor AAP Protest: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर विवाद लगातार जारी है। आप और कांग्रेस का आरोप है कि, मेयर चुनाव में बीजेपी ने सरेआम धक्केशाही की और पीठासीन अधिकारी से गड़बड़ी कराके चुनाव जीत लिया। मेयर चुनाव में गड़बड़ी का यह मामला जहां एक तरफ हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। आप के सैकड़ो नेता-कार्यकर्ता और समर्थक बीजेपी मुख्यालय को घेरने के लिए निकले हुए थे। प्रदर्शन में सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान के अलावा आप के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कैंसिल होगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव

दिल्ली प्रदर्शन में सीएम भगवंत मान ने कहा कि, अगर परमात्मा ने सब कुछ ठीक रखा तो हम सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव की लड़ाई को जीतेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 30 जनवरी को हुआ चंडीगढ़ मेयर चुनाव कैंसिल होगा और दोबारा चुनाव कराया जाएगा। जिसके बाद चंडीगढ़ की सत्ता भी आम आदमी पार्टी के पास आएगी। मालूम रहे कि, पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव के संबंध में याचिका लगाई गई थी लेकिन हाईकोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया और 3 हफ्ते के बाद अगली सुनवाई रखी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया।

बीजेपी की नियत साफ नहीं

भगवंत मान ने कहा कि अगर बीजेपी की नियत साफ होती तो आज इस प्रदर्शन की जरूरत नहीं थी लेकिन बीजेपी ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जो किया है उसके बाद यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है। भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी ने मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के वोट अवैध तरीके से इनवैलिड करवा दिये। मगर बीजेपी अपनी प्लानिंग में चूक गई। क्योंकि उसका किया कराया सब कैमरे में कैदकर होकर वीडियो के माध्यम से सबके सामने आ गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजेपी के इशारे पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी द्वारा कैसे आप के वोट पेन चलाकर रद्द किए जा रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी ने यह काम पहली बार नहीं किया है। बीजेपी के लोग यह काम पहले भी करते रहे हैं लेकिन कैमरे के सामने वह पहली बार पकड़े गए हैं।

बस चले तो चुनाव ही न होने दें

भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी के लोगों का बस चले तो ये चुनाव ही न होने दें और अगर कोर्ट के जरिए हमने चुनाव करवा भी लिए तो उसका निर्णय ऐसे ही होगा। मान ने कहा कि अगर 2024 में किसी तरह बीजेपी के लोग सत्ता में फिर से आ गए तो नरेंद्र मोदी का नाम नरेंद्र मोदी नहीं रहेगा बल्कि नरेंद्र पुतिन बन जाएगा और बाद में फिर चुनाव नहीं करवाए जाएंगे और नरेंद्र मोदी ही तानाशाही करते हुए प्रधानमंत्री बनकर सत्ता में रहेंगे।

भगवान मान ने शायराना अंदाज़ में बीजेपी पर हमला किया

अगर किसी नदिया किनारे ये नेता लोग बस जाते
तो जनता के प्यासे होंठ दो बूंद पानी के लिए भी तरस जाते
गनीमत है कि मौसम पर हुकूमत चल नहीं सकती
वरना बादल भी इनके ही खेत में बरस जाते

पूरे देश में करोड़ों केजरीवाल पैदा हो चुके

भगवंत मान ने कहा कि, भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ जो काफिला केजरीवाल ने शुरू किया था वो अब बहुत बड़ा हो चुका है। अब देश में करोड़ों केजरीवाल पैदा हो चुके हैं। मान ने कहा कि, बीजेपी वाले एक केजरीवाल को अंदर करने की सोच रहे हैं लेकिन वह यह नहीं जान रहे कि केजरीवाल को तो अंदर कर सकते हो मगर केजरीवाल की सोच को नहीं। भगवंत मान ने कहा कि, बीजेपी वाले एक ही तरीके से काम करते हैं, कोई आकर जब इन्हें बताता है कि सतेन्द्र जैन ने सरकारी अस्पताल बहुत अच्छे कर दिये हैं जिसके चलते प्राइवेट अस्पतालों को नुकसान हो रहा है तो बीजेपी वाले सतेन्द्र जैन को जेल में डाल देते हैं। इसी प्रकार जब कोई बीजेपी वालों को बताता है कि मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूल टॉप के कर दिये हैं, बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़ सरकारी में जाना चाहते हैं तो मनीष सिसोदिया को जेल में डाल देते हैं।

केजरीवाल को आगे बढ़ना है

भगवंत मान ने कहा कि, बीजेपी को केजरीवाल से एक ही डर लगता है कि केजरीवाल जहां भी जाएगा उसका सूपड़ा साफ जाएगा। इसलिए केजरीवाल को ईडी का समन भेजकर जेल में डाल दो। लेकिन मैं कहना चाहता हूँ कि हम वो पत्ते नहीं जो साख से टूटकर गिर जायें, आंधियों से कहो अपनी औकात में रहें। सीएम मान ने कहा कि, केजरीवाल भले ही तीन बार दिल्ली के सीएम बन चुके हैं लेकिन उनकी लड़ाई निरंतर जारी है। क्योंकि इनके भाग्य में लिखा ही ये है कि पूरा देश साफ करना है झाड़ू से। इसलिए परमात्मा केजरीवाल को दिल्ली तक सीमित नहीं रखेगा, इन्हें आगे जाना पड़ेगा। देश की जरूरत बनेंगे ये।

केजरीवाल बोले- बीजेपी के पाप का घड़ा भर गया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर आरोप लगते थे कि बीजेपी चुनाव गड़बड़ करके जीतती है... हम सुना करते थे कि बीजेपी फर्जी वोट पड़वाती है, वोटर लिस्ट में हेराफेरी करती है लेकिन कभी सबूत नहीं मिला। मगर चंडीगढ़ के चुनाव में बीजेपी के पाप का घड़ा भर गया और जब पाप का घड़ा भर जाता है तो भगवान फिर ऊपर से अपनी झाड़ू चलाता है और अब भगवान की झाड़ू बीजेपी पर चलने वाली है।

केजरीवाल बोले- सत्ता के लिए देश बेच सकती है BJP

केजरीवाल ने कहा कि, हमें चुनाव जीतने का लालच नहीं है, चुनाव आज आया है, कल फिर आयेगा। आज उसका मेयर बन गया, कल हमारा बन जाएगा। मगर यहाँ बात गड़बड़ी की है कि कैसे छोटे से चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने वोटों की चोरी की और देश के जनतंत्र के साथ खिलवाड़ किया। केजरीवाल ने कहा कि, जनतंत्र और जनमत के साथ कभी खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि अगर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के लोग गड़बड़ कर सकते हैं तो लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कितनी बड़ी गड़बड़ करते होंगे। इनके लिए देश जरूरी नहीं है बल्कि सत्ता जरूरी है और बीजेपी के लोग सत्ता के लिए देश तक बेच सकते हैं। लेकिन हम ये कभी नहीं होने देंगे। केजरीवाल ने नारा दिया कि गली-गली शोर है, बीजेपी वोट चोर है।