Child remembered previous birth

अजीब बात: इस बच्चे को बखूबी याद है अपना पिछला जन्म, पुनर्जन्म हुआ तो बताने लगा पिछली जिंदगानी

Child remembered previous birth

Child remembered previous birth

जन्म और पुनर्जन्म की हम कहानियां तो खूब सुनते हैं, फिल्मों में भी ऐसी कहानियां कई बार दिखाई जाती हैं लेकिन क्या वास्तव में ऐसा कुछ है कि इस जन्म में किसी को अपना पिछला जन्म याद हो| लेकिन इस ओर हकीकत पर पलड़ा तब भारी होने लगता है जब कुछ दास्ताएं कहानी बनकर नहीं बल्कि असली में हमारे सामने आ जाती हैं| जी हां, आज हम आपको कोई कहानी नहीं बल्कि पिछले जन्म से जुड़ी एक सच्ची दास्तान बताएंगे|

दरअसल, राजस्थान में एक इलाका है झालावाड़| जहां तीन साल का एक बच्चा ये दावा करता है कि उसे अपनी पिछली पूरी जिंदगानी याद है| वह अपने पिछले जन्म के बारे में सब कुछ जानता है| वह यह जानता है कि उसका पिछला जन्म कहां और किस घर में हुआ था| उसके मां-बाप कौन थे और उसके रिश्तेदार कौन थे... इसके साथ बच्चा यह भी बताता है कि उसकी मौत कैसे हुई थी| फिलहाल, इस छोटे बच्चे की चौंका देने वाली बातें सुनकर सब हैरान हैं|

पिछले जन्म में कैसे हुई मौत....

दरअसल, औंकार नाम के एक शख्स के यहां तीन साल पहले एक बेटे ने जन्म लिया| जहां परिवार ने उसका नाम रखा मोहित| लेकिन जब मोहित थोड़ा बड़ा हुआ, होशोहवास में आया| चलने- बोलने लगा तो वह फिर पिछले जन्म की बात करने लगा| वह अपना नाम तोरण बताने लगा| साथ ही मोहित यह भी बताता कि उसकी मौत पिछले जन्म में ट्रैक्टर से कुचलकर हुई थी| वहीं, ट्रैक्टर से मौत वाली बात पर औंकार का कहना है कि मोहित जब गोद में था तब से ही वह ट्रैक्टर की आवाज सुनकर डर सा जाता था और अभी भी डर जाता है|

पिछले जन्म के माता-पिता का नाम...

औंकार के अनुसार, मोहित पिछले जन्म में मौत के अलावा और भी बातें कहने लगा| उसने बताया कि पिछले जन्म में उसके पिता का नाम कल्याण सिंह धाकड़ था| औंकार ने बताया कि हम मोहित की बातें तो सुनते थे लेकिन यकीन नहीं करते थे परन्तु मोहित पिछले जन्म में घुसता ही चला जा रहा था| वह पिछले जन्म की बातें ही दोहराने लगा| जिसके बाद फिर उसकी बातों के अनुसार हमने उसके पिछले जन्म के घरवालों से संपर्क किया| इधर, संपर्क करने के बाद जब मोहित के परिवार से एक महिला आई तो मोहित उसकी गोद में जाकर बैठ गया और कहने लगा कि ये मेरी बुआ थीं| वहीं, मोहित जो कह रहा था वह सच था| वह महिला मोहित के पिछले जन्म में यानि तोरण की बुआ ही थी|

हैरानी तब और ज्यादा....

इधर, हैरानी तब और ज्यादा हुई जब मोहित के पिछले जन्म के पिता कल्याण सिंह धाकड़ ने बताया कि उनके बेटे तोरण की ट्रैक्टर से कुचलकर ही कई साल पहले मौत हुई थी। और कुछ सालों पहले ही उन्होंने बेटे तोरण का बिहार के गया में जाकर विधि-विधान से पूजा पाठ किया था| और अब उन्हें लगता है कि तोरण मोहित के रूप में पुनर्जन्म लेकर आ गया है|