इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने फिर नशा तस्कर को किया काबू

2024_5image_22_06_265731713arrestedinsolan

Inspector Rajiv Kumar's Team again Arrested a Drug Smuggler

पकड़े गए आरोपी तस्कर के कब्जे से 13.75 ग्राम हेरोइन बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी साउथ डिविजन का अहम थाना और हरदम से मुस्तैद रहने वाले थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगतपुरा मोहाली निवासी 22 वर्षीय सुनीत प्रसाद के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 13.75 ग्राम हेरोइन बरामद की। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर दलवीर सिंह और अन्य पुलिस पार्टी 29 नवंबर को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। समय करीब शाम साढ़े 5 बजे का होगा। पेटोलिंग के दौरान जब पुलिस सैक्टर 47 सी/डी के पास पहुंची तो एक युवक सरकारी टॉयलेट की तरफ से आया और पुलिस पार्टी को देखकर पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो आरोपी को रोककर पूछताछ के दौरान उनकी तलाशी ली लो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 13.75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।बता दे कि थाना 31 पुलिस ने इससे पहले भी एरिया में अपराधिक वारदातो और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्करों की धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है।थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि अगर किसी भी शातिर अपराधी ने एरिया में किसी भी तरह की अपराधी वारदात या फिर नशीले पदार्थों की सप्लाई की तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।