Chandigarh Youth Murder: चंडीगढ़ में मर्डर; घर के पास ही युवक को चाकुओं से गोदा, हमलावरों के खूनी खेल से इलाके में दहशत

चंडीगढ़ में खौफनाक मर्डर; घर के पास ही युवक को चाकुओं से गोदा, हमलावरों के खूनी खेल से इलाके में दहशत फैली

Chandigarh Youth Murder

Chandigarh Youth Murder

Chandigarh Youth Murder: चंडीगढ़ में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले कुछ महीनों के अंदर शहर के कई युवकों को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया है। वहीं अब ऐसी ही एक खौफनाक वारदात चंडीगढ़ के मौली जागरां थाने के अंतर्गत हुई है। जहां विकास नगर में शुक्रवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मारने आए हमलावरों ने युवक को चाकुओं से गोदा और उसे खून से लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए। इधर युवक के साथ इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई और सूचना फौरन पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लहूलुहान युवक को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।  

नाबालिग था युवक, रंजिशन हत्या की

जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने जिस युवक को मौत के घाट उतारा है। वो नाबालिग था। युवक की उम्र 16 साल के करीब बताई जा रही है। वो दसवीं क्लास में पढ़ता था। युवक को मारने वाले हमलावार भी कम उम्र के ही बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हमलावरों को गिरफ्त में ले लिया है और उनसे आगे की पूछताक्ष के साथ बनती कार्रवाई कर रही है।  

बतादें कि, वारदात के बाद चंडीगढ़ पुलिस के आलाधिकारियों में भी हड़कंप मच गया था। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी एंड ऑपरेशन मृदुल ने करीब से वारदात की जानकारी ली और हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश जारी किए।  जिसके बाद मौली जागरां पुलिस टीम ने हमलावरों को धर दबोचा। हमलावरों को पकड़ने के लिए शहर के अन्य थानों की टीम और यूनिटों को भी सक्रिय कर दिया गया था।

युवक से कैसी रंजिश थी? जो हत्या कर दी

बताया जा रहा है कि, मृतक युवक के घर के पास एक पार्क है। जिसमें हमलावर रोजाना बैठने आते थे और ग्रुपबाजी करते थे। इस बात का जब युवक ने विरोध किया तो हमलावरों का उसके साथ विवाद हो गया। लेकिन तब हमलावर वहां से चले गए। मगर हमलवारों की खुन्नस नहीं गई। जहां उन्होंने शुक्रवार रात युवक को मौत के घाट उतार दिया। हमलावर फिर से पार्क में ही पहुंचे थे और इस बीच युवक को बुलाकर चाकुओं से गोद दिया और मौके से फरार हो गए.

इलाके के लोग बोले- हम डरे हुए हैं

फिलहाल, मौली जागरां और विकास नगर में वारदात से दहशत का माहौल है। इलाके के लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है कि, यहां अक्सर ऐसी वारदातें होती रहती हैं। इलाके में क्राइम काफी ज्यादा है। लोगों ने मांग की कि, चंडीगढ़ पुलिस इलाके में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहे। ताकि इलाके में गुंडागर्दी और आपराधिक वारदातों को कम किया जा सके।  

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को 'देवदास' किसने बना दिया? पटना में विपक्षी दलों की बैठक में पहुंचे थे