Chandigarh MC House Meeting: चंडीगढ़ हाउस मीटिंग में हंगामा बरपा; नारियल, माला और लड्डू लेकर बैठे विपक्षी पार्षद

चंडीगढ़ हाउस मीटिंग में हंगामा बरपा; मेयर के सामने नारियल, माला और लड्डू लेकर बैठे विपक्षी पार्षद, सदन की बत्ती गुल हुई

Chandigarh MC House Meeting Latest News

Chandigarh MC House Meeting Latest News

Chandigarh MC House Meeting Latest News: चंडीगढ़ में इन दिनों नगर निगम पार्किंग घोटाले का मुद्दा खूब सुर्खियों में है। जहां मंगलवार को आयोजित निगम की हाउस मीटिंग में इसी मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा बरपा| आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद पार्किंग घोटाले को लेकर बीजेपी पर हमलावर दिखे और इस पूरे मुद्दे पर सीबीआई जांच की मांग की| इस दौरान विपक्षी पार्षदों की बीजेपी के पार्षदों के साथ बहस भी हुई।

बतादें कि, विपक्षी पार्षद अपने साथ सदन की मीटिंग में पार्किंग के पोस्टर्स लेकर भी आए थे। विपक्षी पार्षदों ने मेयर और कमिश्नर के सामने जाकर पोस्टर लहराए। जिनमें किसी पोस्टर में लिखा था- बीजेपी का हर वादा झूठा है, पार्किंग की आड़ में पब्लिक का पैसा लूटा है। वहीं किसी-किसी पोस्टर में लिखा गया- पार्किंग घोटाले का मास्टरमाइंड निकला भाजपाई...;;

Chandigarh MC House Meeting Latest News
Chandigarh MC House Meeting Latest News

नारियल, माला और लड्डू लेकर बैठे विपक्षी पार्षद

पार्किंग घोटाले के विरोध में पोस्टर्स के साथ-साथ विपक्षी पार्षद अपने साथ नारियल, माला और लड्डू लेकर भी सदन पहुंचे थे। बताया जाता है कि, मेयर ने कुछ दिन पहले आदेश निकाला था कि किसी भी उद्घाटन से पहले उन्हें जानकारी देनी होगी। जहां इस आदेश के विरोध में आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन में मेयर के सामने नारियल, माला और लड्डू लेकर धरने पर बैठ गए।

Chandigarh MC House Meeting Latest News
Chandigarh MC House Meeting Latest News

दो बार सदन की बत्ती गुल हुई

बतादें कि, चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग के दौरान बत्ती भी दो बार गुल हो गई और सदन में एकदम से अंधेरा छा गया। जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई| हालांकि, थोड़ी देर बाद फिर से सदन में उजेला लौट आया और सदन की कार्यवाही शुरू की गई।

Chandigarh MC House Meeting Latest News
Chandigarh MC House Meeting Latest News
Chandigarh MC House Meeting Latest News
Chandigarh MC House Meeting Latest News

कम्युनिटी सेंटरों को लग्जरी बनाने की जगह अन्य विकास कार्यों पर ध्यान दें

इधर, विपक्षी पार्षदों ने शहर में कम्युनिटी सेंटरों को लग्जरी बनाए जाने के एजेंडे का भी विरोध किया| कांग्रेस के सचिन गालव ने कहा कि किसी कम्युनिटी सेंटर में एक सोफे के बंदोबस्त तक के लिए लेटर भेजना पड़ता है और फिर उसके बाद भी कई सवाल पूछे जाते हैं| ऐसे में किसी कम्युनिटी सेंटर को लग्जरी बनाना कहां तक न्याय संगत होगा| गालव ने कहा कि, नगर निगम को चाहिए कि इतने भारी भरकम फंड इन चीजों में लगाने की बजाय किसी और विकास कार्य में लगाए|

हंगामे के चलते विकास एजेंडों पर चर्चा हो रही बाधित

चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में लगातार पार्किंग घोटाले और अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा होता नजर आ रहा है और इससे शहर के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। सदन में विकास एजेंडों पर चर्चा ही नहीं हो पाती है। निगम की पिछली हाउस मीटिंग्स भी हंगामे की भेंट चढ़ चुकी हैं।

रिपोर्ट- वीरेंद्र सिंह