Sunny Leone News: सनी लियोनी का शो दिखने के नाम पर 18 हज़ार लोगों से ठगी, देखिये पूरी खबर'

Sunny Leone News: सनी लियोनी का शो दिखने के नाम पर 18 हज़ार लोगों से ठगी, देखिये पूरी खबर'

Sunny Leone News

Sunny Leone News

Sunny Leone News: अभिनेता टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, मौनी राय, गायक गुरु रंधावा, सचेत परंपरा जैसे सितारों के नाम पर रविवार 20 नवंबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम(Ekana Stadium) में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. स्टेडियम प्रबंधन(Stadium Management) ने आधिकारिक तौर पर शनिवार रात कार्यक्रम रद्द करने की पुष्टि की। सुशांत गोल्फ सिटी(Sushant Golf City) थाने के इंस्पेक्टर ने अपने अधिकारियों से शुक्रवार को ही कार्यक्रम रद्द करने की अनुशंसा की थी।

दावा किया गया है कि सैकड़ों टिकट बुक माय शो एप और अन्य माध्यमों से बेचे गए। हाउसकीपिंग कंपनी के निदेशक रणदीप भाटिया ने स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट के आयोजक विराज अरविंद त्रिवेदी, उनकी पत्नी श्वेता त्रिवेदी, जयंती डेरावाली के निदेशक समीर शर्मा, मौलिक और सुविधा फाउंडेशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

रणदीप की एफआईआर का एकाना में हुए कार्यक्रम से सीधा संबंध नहीं है। आरोप है कि विजय त्रिवेदी ने कार दिलाने के नाम पर उनसे 14 लाख रुपये लिए थे. लेकिन, उसे कार नहीं मिली। शो में लगे हैं करोड़ों रुपए लोगों का कहना है कि आयोजकों ने प्रायोजकों को एक महीने के भीतर दोगुनी रकम वापस करने का झांसा देकर करीब दस करोड़ रुपए जमा किए थे। इसमें एक ही बिल्डर व नेता के पास तीन से चार करोड़ रुपए हैं।

आयोजक के घर पर ताला सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी गार्डन स्थित आयोजक के किराए के फ्लैट पर ताला लगा है। पैसे लगाकर कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लगा मिला। लोगों ने बताया कि दो-तीन दिनों से फ्लैट पर ताला लटका हुआ था. लुलु मॉल के पास स्थित रेस्टोरेंट में लोग पहुंचे। वहां भी ताला लटका मिला।

हाउस कीपिंग का ठेका दिया गया था

हाउस कीपिंग कंपनी के निदेशक रणदीप भाटिया का आरोप है कि आयोजकों ने उनसे हाउस कीपिंग का ठेका लेने को कहा था. यह भी कहा गया था कि इसमें टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन सहित कई बॉलीवुड सितारे और गायक शामिल होंगे। कार्यक्रम में लगभग 110 हाउस कीपर्स की आवश्यकता होगी। विराज ने दावा किया था कि वह उसे नौकरी दिलवा देगा। इस दौरान विराज ने रणदीप को बताया कि ट्रैवल एजेंसी में उसके कई परिचित हैं। अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हें कम कीमत में एक अच्छी कार दिलवा दूंगा। रणदीप इसके लिए राजी हो गए। उसे कार दिखाई गई। जिसका सौदा विराज ने 14 लाख में तय किया था। आरोपियों ने रणदीप से त्रिवेदी ट्रेवल एंड कार्गो सर्विस के खाते में पैसे भी ट्रांसफर करवा लिए लेकिन कार नहीं दी।

टिकट खरीदारों ने कोई शिकायत नहीं की

डीसीपी साउथ राहुल राज ने बताया कि कार्यक्रम के टिकटों की बिक्री को लेकर किसी पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. रणदीप की एफआईआर में इस घटना का जिक्र जरूर है। एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि रणदीप ने अपनी प्राथमिकी में लिखा है कि आयोजकों ने स्टेडियम में भी आयोजन की पूरी फीस जमा नहीं की है. अब वे भी फरार हो गए हैं। इस आयोजक विराज ने कार दिलाने के नाम पर उससे ठगी भी की है।

आयोजकों ने स्टेडियम को डेढ़ करोड़ में बुक किया था

इस इवेंट के लिए आयोजकों ने इकाना स्टेडियम को 1.50 करोड़ में बुक किया था। करीब 10 लाख रुपए एडवांस भी दिए। दो दिन पहले जब अखबारों में बड़े विज्ञापन छपे तो एकाना स्टेडियम प्रबंधन ने आयोजकों को पत्र लिखा कि जब तक उन्हें स्टेडियम की बुकिंग की पूरी राशि व जिला प्रशासन व संबंधित से एनओसी नहीं मिल जाती तब तक एकाना स्टेडियम के नाम का प्रयोग नहीं किया जाए। विभागों। . इस पत्र के बाद आयोजकों ने एकाना स्टेडियम प्रबंधन से कोई संपर्क नहीं किया. अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह इस कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: