Bus stand equipped with modern facilities will be built in Pipli

पिपली में पीपीपी मोड पर बनेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड : सुधा

Subhash-Sudha-Kurukshetra

Bus stand equipped with modern facilities will be built in Pipli

Bus stand equipped with modern facilities will be built in Pipli : कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य और सुंदर बस स्टैंड बनाया जाएगा। इस बस स्टैंड की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर सरकार के पास भेजी जा चुकी है। इस बस स्टैंड का निमार्ण कार्य जल्द शुरु करवाने के लिए बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद कुरुक्षेत्र के नागरिकों को बहुत बड़ी सुविधा मिल पाएगी।

नई बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को कुरुक्षेत्र नए बस स्टैंड पर परिवहन विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र की महाप्रबंधक हरप्रीत कौर ने कुरुक्षेत्र से वैद्यनाथ और कुरुक्षेत्र से अमृतसर रुट के लिए नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस डिपो में प्रदेश सरकार की तरफ से 20 नई बसे भेजी गई है। अब इस डिपो के पास कुल 163 बसे हो गई है। इन नई बसों में से 4 बसे पिहोवा डिपो के पास भेजी जाएंगी। अहम पहलू यह है कि सभी नई 20 बसे लम्बे रुट पर भेजी जाएंगी। इसमें पिहोवा से दिल्ली, लुधियाना, हरिद्वार, दिल्ली-पटियाला और दिल्ली रुट पर ये बसे चलेंगे। इसके अलावा कुरुक्षेत्र से अमृतसर, दिल्ली, मनाली, जम्मू-कटरा, मथुरा, हल्द्वानी के लिए 3 बसे, अमृतसर-चंडीगढ़ रुट पर 2 बसे, चंडीगढ़-दिल्ली व लुधियाना-चंडीगढ़ रुट पर बसे चलेंगी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से कुरुक्षेत्र डिपो को करीब 1 दर्जन बसे ओर मुहैया करवाने की संभावना है।

विधायक ने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का आभार जताया

विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थली कुरुक्षेत्र को 20 नई बसे उपलब्ध करवाई है। इसके अलावा करीब 1 दर्जन नई बसे उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से शहर सहित छोटे रुटों के लिए मिनी बस चलाए जाने की मांग की जाएगी। अब लांग रुट पर जाने वाले लोगों को नई बसों में सफर करने का अवसर मिलेगा। इस रुट पर जो पुरानी बसे है, उन बसों को किरमच, बारना, कौल सहित अन्य रुटों पर चलाया जाएगा। इस हल्का के लोगों को परिवहन विभाग की सेवाएं मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के नए और पुराने बस स्टैंड में जो भी कमियां और समस्याएं है, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए जीएम हरप्रीत कौर की तरफ से एक प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा नए बस स्टैंड की मुख्य द्वार पर महाभारत थीम पर आधारित कलाकृतियां बनाई जाएंगी। इससे नए बस स्टैंड की भव्यता में चार चांद लगेंगे।

सभी नई बसों को लांग रुट पर चलाया जाएगा

जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से 20 नई बसे उपलब्ध करवाई है। इसके अलावा कई ओर नई बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। इन सभी नई बसों को लांग रुट पर चलाया जाएगा। इस समय कुरुक्षेत्र डिपो में परिवहन विभाग की कुल 163 बसे हो गई है, इसमें 16 बसे किलोमीटर स्कीम की भी शामिल है। इस जिले के लोगों को अच्छी बस सर्विस देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस मौके पर टीएम विपुल कुमार, डब्लयूएम समिंद्र सिंह, कार्य निरीक्षक बहादुर सिंह, मुख्य निरीक्षक ईश्वर सिंह, यातायात सहायक रविंद्र सिंह, लेखा अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें ...

बर्थडे पार्टी की खुशियां गम में बदलीं; हरियाणा के फरीदाबाद में 6 युवकों की दर्दनाक मौत, हादसे में कार चकनाचूर हुई, शवों की हालत बुरी

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा के अंबाला में भयानक हादसा; नेशनल हाईवे पर बस और ट्राले की भीषण टक्कर में कई लोगों की मौत, कइयों की हालत गंभीर