बिल्डर ने फ्लैट धारक को गुंडों से पिटवाया

बिल्डर ने फ्लैट धारक को गुंडों से पिटवाया

Flat Holder beaten by Goons

Flat Holder beaten by Goons

अमृतसर से आए पिता पुत्र को समझौते के लिए बुलाया था पर मोबाईल, पर्स छीन कर उनकी गाड़ी भी तुड़वा दी

खरड़, 2 अक्तूबर। Flat Holder beaten by Goons: बीती देर शाम खरड़-लांडरां रोड़ पर 115 नंबर सैक्टर की जी.एल.डी होम्स बिल्डिंग के पास एक स्थानीय बिल्डर व उससे फ्लैट लेने की साठ फीसदी पेमेंट कर चुके अमृतसर निवासी अजय कुमार वैद  ने एक बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा की ईश बिल्डर का उनके व उनके पुत्र पुनीत वैद के साथ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बिल्डर ने लगभग दो दर्जन गुंडों को बुला कर उनकी व् बेटे को लाठियों व बेस बैट का इस्तेमाल कर गंभीर रूप से मारा पीटा। इसके साथ दोनों के मोबाईल फोन, पर्स छीनने के बाद उनके कपड़े तक उतरवा कर बुरी तरहल से प्रताड़ित व अपमानित किया। अजय कुमार ने गाड़ी के भीतर घुस कर अंदर से गाड़ी ल़ॉक करवा कर अपनी जान बचाई जबकि पुत्र पुनीत को आसपास रहने वाले मजदूरों ने बचा कर अपने कपड़े देकर वहां से भगा दिया। झगड़े से पहले की जानकारी देते हुए अजय कुमार ने बताया कि हमें रविवार शाम छह बजे फ्लैट का कब्जा देने के झांसे से बुलाया गया। चूंकि वे करीब 17 लाख रुपए बिल्डर को दे चुके थे व दिए जाने वाले फ्लैट के कागज़ों में भूमि की मिल्कियत को लेकर विवाद था जिस वजह से बैंक ने लोन पास नहीं किया। तब से बिल्डर उन्हें बार बार बुला कर तरह तरह की कहानियां बता कर समय व्यतीत करता गया। बीती रात वे कुछ सामान व कैश लेकर आए थे। बातचीत से पहले सामान बिल्डर ने एक अन्य फ्लैट में रखवा दिया व पिता पुत्र को खाना खाने भेज दिया। वापिसी पर सामान रखे फ्लैट में ताला लगा था। जब चाबी मांगी गई तो मौजूद बिल्डर के गुंडों ने हाथापाई के साथ गंभीर मारपीट शुरु कर दी। पुत्र पुनीत किसी तरह रात दल बजे के बाद थाना सदर खरड़ पहुंचा व पिता को बचाने के लिए पुलिस सहायता ली व अजय कुमार को देर रात बंद कार से निकाल कर वापिस लाए व रात को ही खरड़ के सिविल अस्पताल में जेरे इलाज दाखिल हुए। पुनीत के सिर में गंभीर चोटों के चलते टांके भी लगे हैं तथा अजय कुमार के शरीर पर भी भारी डंडों की पिटाई के निशान है। सरकारी अस्पताल खरड़ से दोनों का डाक्टरी मुआयना होने के बाद पुलिस ने दोंनो का बयान भी लिख लिया है।

यह पढ़ें:

Punjab: मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्म दिवस के अवसर पर श्रद्धा-सुमन भेंट किये

पंजाब आए राहुल गांधी VIDEO; अमृतसर पहुंच दरबार साहिब में माथा टेका, फिर बर्तन साफ करने बैठ गए, लंगर हॉल में की सेवा

जालंधर में दिल दहलाने वाला मामला; 3 सगी बहनें बक्से में मरी मिलीं; लाशें साथ ले गई पुलिस, इलाके में लोगों के होश उड़े