Bollywood Singer Asha Bhosle Celebrating Her 90th Birthday in Dubai

Asha Bhosle Birthday: 90 साल की हुईं 'बॉलीवुड इंडस्ट्री की सदाबहार गायिका आशा भोंसले, जानिए उनके संगीत के सफर के बारे में इस खबर में 

Bollywood Singer Asha Bhosle Celebrating Her 90th Birthday in Dubai

Bollywood Singer Asha Bhosle Celebrating Her 90th Birthday in Dubai

Asha Bhosle 90th Birthday: आशा भोसले, जो अपनी वेरस्टाइल गाने गाने के लिए जानी जाती हैं, हिंदी और क्षेत्रीय सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध गायिकाओं में से एक हैं। वह दिवंगत लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं, जिन्होंने 6 फरवरी, 2022 को अंतिम सांस ली। हाल ही में एक साक्षात्कार में, आशा भोसले ने अपनी बड़ी बहन के साथ कुछ पुरानी यादों को याद किया। सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले इस सितंबर में अपना 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रही हैं। 

आशा भोसले का 90वां जन्मदिन
आशा भोसले ने अपने करियर में लगभग 20 भाषाओं में 16 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उनका नाम सर्वाधिक स्‍टूडियो रिकॉर्डिंग के वजह से गिनीज बुक में भी दर्ज है। 8 सितंबर को फिल्म इंडस्ट्री की इस दिग्गज सिंगर का जन्मदिन हैं। इस दिन आशा भोषले 90 वर्ष की हो जाएंगी। हर कोई उन्हें सिंगर के तौर पर जानता है। मगर कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि उन्होंने एक्टिंग में भी अपनी पहचान बनाई है।

आशा भोंसले अपने 90वें जन्मदिन पर दुबई में परफॉर्म करेंगी
महान गायिका आशा भोंसले ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया कि वह दुबई में अपने 90वें जन्मदिन पर प्रस्तुति देंगी। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि मेरा 90वां जन्मदिन आपके साथ मना सकती हूं! मैं आप सभी के साथ अपना 90वां जन्मदिन मनाकर बहुत खुश हूं। 90 के आसपास होने की खुशी! एक जीवन अच्छे से बीता! दुबई में मिलते हैं! एक नज़र देख लो। 

आशा भोसले के बारे में जानिए 
आशा भोसले को लगभग बारह हजार गाने गाने के लिए जाना जाता है और उनका गायन करियर लगभग 8 दशकों से अधिक लंबा है। संगीत के क्षेत्र में उनके समर्पण के कारण, दो लफ़्ज़ों की है गायिका को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो सिनेमा के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है।

10 साल की उम्र में गाया पहला गाना
'कहीं आग लगे लग जावे', 'किताबें बहुत सी', 'दिल तो पागल है' जैसे तमाम हिट गानों को अपनी आवाज देने वालीं आशा भोसले ने 10 साल की उम्र में पहला गाना गाया था। यह सॉन्ग था मराठी फिल्म 'माझा बल' के लिए 'चला चला वन बाला'। हिंदी सिनेमा में उन्हें पहला ब्रेक 1948 में फिल्म चुनरिया के 'सावन आया' गाने से मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आशा भोसले ने अपने करियर में बर्मन संग कई गानों के लिए काम किया। 

Birthday Special: 85 UNFORGETTABLE Asha Bhosle songs - Rediff.com

एक्ट्रेस भी हैं आशा भोसले
महाराष्ट्र के 'सांगली' जिले एक मराठी परिवार में जन्मीं आशा भोसले प्रसिद्ध गायक दीनानाथ मंगेशकर की बेटी हैं। लंबे समय से गाना गाने वालीं आशा भोसले ने 80 की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। यह बात है 2013 की। आशा भोसले ने मराठी फिल्म 'माई' (Mai) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लोगों ने उन्हें इस फील्ड में काफी पसंद किया। उनकी एक्टिंग देख लोगों ने माना कि अच्छी सिंगर होने के साथ-साथ वह मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी भी हैं।

Photo: Neeraj Murali/KT

'माई' बनकर छायीं आशा भोसले
यह फिल्म बच्चों के बूढ़े पेरेंट्स को वृद्धाश्रम में छोड़ देने की कहानी है। फिल्म में आशा भोसले ने 'माई' का रोल प्ले किया था, जो अल्जाइमर से पीड़ित हैं और जिन्हें उनके बच्चे वृद्धाश्रम में रखने का फैसला करते हैं। आशा भोसले ने इस किरदार को जिस तरह से निभाया, उससे उन्हें पॉजिटिव रिस्पांस मिला। उनके बच्चों का रोल राम कपूर (Ram Kapoor) और पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) ने किया था।