हरियाणा में बड़ा हादसा: रोहतक में ऑटो कंपनी में हुआ ब्लास्ट, मौतों से मातम, कोई अपने घर में था सबसे छोटा, किसी के छोटे बच्चे हो गए अनाथ

हरियाणा में बड़ा हादसा: रोहतक में ऑटो कंपनी में हुआ ब्लास्ट, मौतों से मातम, कोई अपने घर में था सबसे छोटा, किसी के छोटे बच्चे हो गए अनाथ

Blast at Auto Company in Rohtak Haryana

Blast at Auto Company in Rohtak Haryana

Haryana News: हरियाणा के जिला रोहतक से एक बड़ी खबर सामने आई है| जानकारी के अनुसार, यहां आईएमटी स्थित एक ऑटो कपंनी में ब्लास्ट हुआ है| ब्लास्ट इतना तेज था कि इसमें कंपनी के दो कर्मचारियों की जान चली गई है|

वहीं, कुछ अन्य कर्मचारी घायल भी बताये जा रहे हैं| जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई थी| इधर, इस हादसे में कंपनी के जिन कर्मचारियों की जान गई है उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले रमेश व बिजेंद्र के रूप में हुई है|

कोई अपने घर में था सबसे छोटा, किसी के छोटे बच्चे हो गए अनाथ...

बताया जाता है कि, मृतक बिजेंद्र चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था| बिजेंद्र की मौत का समाचार पहुंचते ही घर-परिवार में मातम छा गया है| वहीं, मृतक रमेश शादीशुदा था| उसके दो छोटे बच्चे हैं| घर में रमेश ही अकेला कमाने वाला था| रमेश के जाने से उसका घर-परिवार और बच्चे अब अनाथ हो गए|

हादसे के पीछे कहीं लापरवाही तो नहीं...

बतादें कि, ऑटो कपंनी में गाड़ियों के पार्ट्स बनते हैं| बड़ी-बड़ी मशीनों पर काम होता है| इस बीच जरा सी भी चूक होने पर खतरा बरक़रार रहता है| कई बार देखने में आता है कि कंपनी में इस प्रकार का काम कर रहे वर्करों के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं होते हैं| ऐसे में जब हादसा होता है तो जनि क्षति हो जाती है|