डीएम के स्वागत की होर्डिंग्स को भाजपा विधायक ने बताया साजिश, एसडीएम व सीओ को सौंपी गई जांच

डीएम के स्वागत की होर्डिंग्स को भाजपा विधायक ने बताया साजिश, एसडीएम व सीओ को सौंपी गई जांच

Hoardings to Welcome DM

Hoardings to Welcome DM

बहराइच। Hoardings to Welcome DM: मिहींपुरवा में निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण करने मंगलवार को आईं जिलाधिकारी मोनिका रानी के स्वागत में कई स्थानों पर लगाई गईं होर्डिंग चर्चा का विषय बन गई। होर्डिंग में सबसे ऊपर डीएम और नीचे बलहा विधायक सरोज सोनकर की फोटो लगी थी।

विधायक की ओर से लिखा गया था कि बहराइच की लोकप्रिय जिलाधिकारी मोनिका रानी जी का आदर्श नगर पंचायत मिहींपुरवा आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। हालांकि विधायक ने ऐसी होर्डिंग लगवाने से इनकार किया है।

डीएम ने दिए जांच के निर्देश

वहीं, डीएम ने तत्काल होर्डिंग हटवाने एवं जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। होर्डिंग विवाद पर विधायक ने बताया कि किसी विरोधी ने उनके नाम से होर्डिंग जगह-जगह लगाकर बदनाम करने की साजिश रची है।

विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि मंगलवार को विधायक मिहींपुरवा में नहीं थीं और न ही उनकी ओर से ये होर्डिंग लगवाई गई हैं। होर्डिंग लगी होने की सूचना उन्हें मिली तो तत्काल हटवा दिया गया। उन्होंने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह पढ़ें:

हेड कांस्टेबल ने नर्स का नहाते हुए बनाया MMS, पकड़े जाने पर जोड़े हाथ-पैर

यूपी में 20 नवंबर तक पुलिसवालों की छुट्टियां रद, डीजीपी ने जारी किया आदेश, इस वजह से फैसला

यूपी की सड़कें सुविधाओं के मामले में देंगी विदेशों को टक्कर, 500 करोड़ रुपये के प्रोजक्ट्स को कैबिनेट ने दी मंजूरी