दिल्ली कैपिटल्स के बड़े खिलाड़ी को कानून तोड़ने पर मिली सजा! तगड़ा जुर्माना लगा

दिल्ली कैपिटल्स के बड़े खिलाड़ी को कानून तोड़ने पर मिली सजा! तगड़ा जुर्माना लगा

दिल्ली कैपिटल्स के बड़े खिलाड़ी को कानून तोड़ने पर मिली सजा! तगड़ा जुर्माना लगा

दिल्ली कैपिटल्स के बड़े खिलाड़ी को कानून तोड़ने पर मिली सजा! तगड़ा जुर्माना लगा

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम को रविवार को हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी टक्कर थी पिछले मुकाबले में भी लखनऊ ने ही बाजी मारी थी। इस मैच के दौरान महज 5 रन पर आउट होने वाले दिल्ली के ओपनर पर जुर्माना लगाया गया।

रविवार को खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतक के दम पर टीम ने 3 विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 7 विकेट के नुकसान पर दिल्ली की टीम 189 रन तक ही पहुंच पाई और मैच 6 रन के नजदीकी अंतर से गंवा दिया। इस जीत के बाद लखनऊ के 7 जीत से 14 अंक हो गए और प्लेआफ की दावेदारी उसने मजबूत कर ली।

इस सीजन की शुरुआत से ही टूर्नामेंट की सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों और कप्तान पर सख्ती बरती जा रही है। निर्धारित समय में ओवर का कोटा पूरा ना कर पाने की वजह से कई कप्तानों पर मैच फीस का जुर्माना लगाया जा चुका है। वहीं खिलाड़ियों द्वारा अंपायर के खिलाफ गलत व्यवहार के लिए भी उनके पैसे में कटौती बतौर जुर्माना की गई है। दिल्ली के ओपनर पृथ्वी को रविवार को लखनऊ के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई साथ ही रेफरी ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के ओपनर ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत ‘स्तर एक’ का अपराध और इससे जुड़ा जुर्माना स्वीकार कर लिया है। बताया गया है कि आचार संहिता के ‘स्तर एक’ के उल्लंघन में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। आपको बता दें कि स्तर एक का अपराध अंपायरों या विरोधी टीम के प्रति आक्रामक इशारों से जुड़ा हुआ है।