'अग्निपथ योजना' पर 'भारत बंद': ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी सूचना, सैकड़ों ट्रेनों को रद्द किया गया, यहां आसानी से चेक कर लें पूरी लिस्ट

'अग्निपथ योजना' पर 'भारत बंद': ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी सूचना, सैकड़ों ट्रेनों को रद्द किया गया, यहां आसानी से चेक कर लें पूरी लिस्ट

'Bharat Bandh' on 'Agnipath Yojana' Many Trains Cancelled

'Bharat Bandh' on 'Agnipath Yojana' Many Trains Cancelled

'Bharat Bandh' on 'Agnipath Yojana': सेना में भर्ती के लिए लाई गई 'अग्निपथ योजना' से पूरे देश के युवाओं में रोष की लहर दौड़ गई है और इसी रोष में इन युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है| इनके इस हिंसक प्रदर्शन में सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे की संपत्ति को पहुंचाया गया है| प्रदर्शनकारी युवाओं द्वारा रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की गई है और कई ट्रेनों को आग लगाकर जला दिया गया है| इस कारण से रेलवे की व्यवस्था पर खासा असर पड़ा है|

रेलवे को कहीं ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रहीं हैं तो कहीं रिशेडयूल और डायवर्ट करके चलाने पड़ रहीं हैं| इससे यात्री भी काफी हैरान हो रहे हैं| वहीं, आज जब 'अग्निपथ योजना' पर 'भारत बंद' का आह्वान किया गया है तो ऐसे में रेलवे द्वारा सैकड़ों ट्रेनों को रद्द किया गया है| जिसकी जानकारी रेल मंत्रालय द्वारा दी गई है|

रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द हुई हैं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से अभी रद्द हैं। किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है| बतादें कि, रेलवे की संपत्ति को आगे और नुकसान न पहुंचे इसके लिए रेलवे की संपत्ति के आसपास हाई लेवल पर पुलिस फाॅर्स को तैनात किया गया है| रेलवे पुलिस फ़ोर्स हाई अलर्ट पर है|

रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को देखने का आसान तरीका....

  • कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.
  • Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट के विकल्प दिख जायेंगे.
  • यहां आप अपने हिसाब से जानकारी ले सकते हैं.