निकाह से पहले दूल्हे की इस डिमांड पर भड़की दुल्हन बोली- मुझे नहीं करनी शादी
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

निकाह से पहले दूल्हे की इस डिमांड पर भड़की दुल्हन बोली- मुझे नहीं करनी शादी

 निकाह से पहले दूल्हे की इस डिमांड पर भड़की दुल्हन बोली- मुझे नहीं करनी शादी

निकाह से पहले दूल्हे की इस डिमांड पर भड़की दुल्हन बोली- मुझे नहीं करनी शादी

मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के निराना गांव में दूल्हे ने गोली की मांग पूरी नहीं होने पर शादी से इंकार कर दिया. इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दुल्हन के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। कुछ लोगों ने समझौता करने की कोशिश भी की, लेकिन देर रात दोनों पक्ष थाने में जमा हो गए।

यह माजरा हैं

निराना गांव में रविवार को भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात आई. घरवालों ने बारात का स्वागत किया। शादी के वक्त दूल्हे ने गोलियों की मांग रखी। कुछ लोगों ने दूल्हे को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। दूल्हे पक्ष के कुछ अन्य लोग भी इस मांग पर अड़े रहे। इस पर दुल्हन पक्ष ने नाराजगी जताई। गांव के गणमान्य लोगों ने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन दूल्हा नहीं माना। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

इसके बाद दुल्हन पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। पुलिस ने दूल्हे को फटकार लगाई।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई है। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। आपसी सहमति नहीं बनने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।