चंडीगढ़: बीबीएमबी ने 42 मेगावाट की बग्गी जलविद्युत परियोजना के लिए हिमाचल के साथ पूर्व-कार्यान्वयन अनुबंध किया

चंडीगढ़: बीबीएमबी ने 42 मेगावाट की बग्गी जलविद्युत परियोजना के लिए हिमाचल के साथ पूर्व-कार्यान्वयन अनुबंध किया

BBMB Projects

BBMB Projects

BBMB Projects : मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार को शिमला में 42 मेगावाट क्षमता की बग्‍गी जल विद्युत परियोजना के निर्माण के लिए पूर्व कार्यान्वयन अनुबंध हस्‍ताक्षरित किए गए। प्रदेश सरकार की ओर से ऊर्जा विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा तथा बीबीएमबी के सचिव सतीश सिंगला अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता थे। इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष श्री सुरेश कश्‍यप, बीबीएमबी की ओर से अध्‍यक्ष श्री संजय श्रीवास्‍तव, सदस्‍य विद्युत श्री हरमिंदर सिंह चुघ, वित्‍तीय सलाहकार एवं मुख्‍य लेखाधिकारी श्री जे.एस.काहलों, विशेष सचिव श्री अजय शर्मा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे। मण्‍डी जिले में बग्‍गी परियोजना का निर्माण बीबीएमबी द्वारा किया जाएगा।

BBMB Projects
BBMB Projects

बीबीएमबी के अध्‍यक्ष संजय श्रीवास्‍तव ने कहा कि बग्‍गी जल विद्युत परियोजना की अनुमानित लागत 285 करोड रूपये है। इस परियोजना के आरंभ होने के बाद वार्षिक 135.6 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्‍पादन होगा। भाखड़ा ब्‍यास प्रबंध बोर्ड द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्‍थानीय क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत 4.21 करोड़ रूपये का योगदान दिया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने के उपरांत 30 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।