सोनीपत में नवनियुक्त कार्मिकों को रोजगार मेले में सौंपेंगें नियुक्ति पत्र

सोनीपत में नवनियुक्त कार्मिकों को रोजगार मेले में सौंपेंगें नियुक्ति पत्र

Rojgar Mela in Sonipat

Rojgar Mela in Sonipat

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केन्द्र , सोनीपत में नवनियुक्त कार्मिकों को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र सौंपेंगें । 

सोनीपत 12 फरवरी, 2024: Rojgar Mela in Sonipat: रोजगार मेले के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिनांक 12 फरवरी, 2024 को प्रातः 10:30 बजे लगभग 1,00,000 के नवनियुक्त कर्मचारियों को विडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से संबोधित करते हुए इस आयोजन का शुभारंभ करेंगें । 

    देशभर में 46 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा । इसी क्रम में ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सोनीपत में श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगें । 

    श्री कोमल सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सोनीपत ने बताया कि इस केन्द्र में कुल 425 नियुक्ति पत्र जारी किये जा रहे है जो दिनांक 12 फरवरी 2024 को श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री, द्वारा ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सोनीपत में विभिन्न केन्द्रीय संस्थानों एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपें जाएगें । 

    रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री द्वारा प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दिशा में एक सार्थक कदम है । उम्मीद है कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए कामयाब अवसर प्रदान करेगा । 

यह पढ़ें:

सुपरिंटेंडेंट और CA को पकड़वाने वाले शिकायतकर्ताओं को मिली जान से मारने, शख्स ने मांगे 2 करोड़ रूपए

हरियाणा से पंजाब की यात्रा से करेंगे परहेज: किसान संगठनों के दिल्ली कूच पर,पुलिस ने जारी की ट्रैफिक़ एडवाइजऱी

प्रथम गुप्त नवरात्रि के दिन काली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए भक्तों की लगी भीड़