इटावा में हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

इटावा में हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Tragic Accident in Itawa

Tragic Accident in Itawa

Tragic Accident in Itawa: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.इस हादसे में बाइक सवार और रॉग साइड़ से आरहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी,जिसमें मौके पर ही 8 साल की मासूम सहित बाइक के चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं. वहीं,घटना की जानकारी पर जिले के पुलिस के बड़े अफसरों सहित कई थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, ये घटना इटावा जिले से निकलने वाले कानपुर आगरा नेशनल हाईवे नंबर दो पर हुआ है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे इटावा की तरफ से आ रहे बाइक सवार चार लोगों को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी,जिसमें मौके पर ही 8 साल की मासूम सहित बाइक के चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

क्या है मामला? / What is the matter?

वहीं, बाइक चालक अनिल कुमार अपनी पत्नी शिवरानी और साली सुमन व उसके 8 साल बेटे को साथ लेकर इटावा से जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव टकपूरा में अपने घर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इटावा में एक रिश्तेदार के यहां पर शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शादी समारोह होने के बाद एक अन्य निमंत्रण से लौट रहे थे, जिसके बाद वह अपने घर जा रहे थे.

तभी इटावा शहर से निकलते ही कानपुर आगरा हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही बाइक चालक अनिल कुमार और उनकी पत्नी शिवरानी समेत 8 साल की बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, साली सुमन को सैफई में भर्ती कराया गया है.

ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे / The bike was blown away due to the strong collision of the truck

इस दौरान पुलिस का कहना है कि सभी बाइक सवार औरैया जिले के एरवा कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उमरैन गांव के रहने वाले है. पुलिस ने बताया है कि मृतक अनिल कुमार अपनी पत्नी साली के साथ जसवंत नगर के गांव टकपूरा में जा रहा था वहां उसकी ससुराल थी.

जहां एक शादी का समारोह था, जिसमें सम्मिलित होने के लिए पूरे परिवार के साथ बाइक से जाते समय रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया. टक्कर इतनी जोरदार हुई की बाइक के परखच्चे उड़ गए. साथ ही ट्रक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके चलते ड्राइवर भी घायल हो गया उसने भागने की कोशिश भी की.

घायलों के अस्पताल पहुंचाकर NH किया गया शुरु- DSP / NH was started by taking the injured to the hospital- DSP

हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर ने भागने के लिए ट्रक से कूदा तो वह हाईवे के नीचे 12 फीट नीचे जा गिरा,जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस पर उसे भी तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं, ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को हाईवे से हटाकर रास्ते को सुचारु रूप से शुरु किय गया है. घटना की सूचना पाकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के डीएसपी अमित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया व हाईवे को सुचारु रुप से चालू करवाया.

यह पढ़ें:

गुजरात का टूटा रिकॉर्ड, यूपी बना निवेश का सिरमौर, इन्वेस्टर्स समिट के जरिए सबसे अधिक करार

नोएडा में एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, युवती की मौत समेत 5 घायल

हाईवे पर उल्टा हुई कार, VIDEO; तेज रफ्तार में थी, डिवाइडर से टकराई और गेंद की तरह उछली, युवक-युवतियों को रफ्तारी शौक भारी पड़ गया