Agriculture Minister Kuldeep Singh Dhaliwal started the crushing season

Agriculture Minister Kuldeep Singh Dhaliwal: कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पेराई सीजन की शुरुआत की, देखें किसानों से क्या कहा

Dhaliwal

Agriculture Minister Kuldeep Singh Dhaliwal started the crushing season

चंडीगढ़/बटाला। Agriculture Minister Kuldeep Singh Dhaliwal पंजाब के ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज 60वें पेराई सीजन (season) की शुरुआत करते हुए किसानों को भूजल बचाने के लिए फ़सलीय विभिन्नता अपनाने की अपील की।  

सहकारी चीनी मिल (co-operative sugar mill) बटाला में आयोजित समारोह के दौरान स. कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा कि पंजाब सरकार (Government of Punjab) सहकारी चीनी मिलों को चालू रखने के लिए हर तरह की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भूजल बचाने के लिए अधिक से अधिक क्षेत्रफल गन्ने, मक्का, दालें, सरसों आदि फसलों के अधीन लाने के लिए किसानों से अपील (appeal to farmers) भी की। उन्होंने सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों के लिए छठा वेतन आयोग (6th pay commission) लागू करने का आश्वासन भी दिया।  

सहकारी चीनी मिल बटाला में अति-आधुनिक तकनीक  (State-of-the-art technology at Cooperative Sugar Mill Batala)
कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने कहा कि सहकारी चीनी मिल बटाला में अति-आधुनिक तकनीक अपनाई गई है, जिससे एक नए संयंत्र जिसमें 14 मेगावाट बिजली (14 MW power) उत्पादन संयंत्र भी शामिल है, जिसको बाद में 100 मेगावाट तक बढ़ाया जा सकता है, के निर्माण से मिल की क्षमता को 3500 टी.सी.डी. से 5000 टी.सी.डी. तक बढ़ाया जा सकता है। इस सम्बन्धी काम पूरे ज़ोरों पर चल रहा है और मार्च 2023 से पहले कार्यशील होने के लिए तय किया गया है। 

किसानों के लिए मददगार साबित होगा (Will be helpful for farmers)
यह संयंत्र रिफाइन्ड शुगर के साथ ही पावर का उत्पादन (power generation) करेगा, जो मिल के साथ-साथ किसानों के लिए वित्तीय रूप से मददगार साबित होगा। उन्होंने आगे बताया कि बायो-सीएनजी संयंत्र लगाने का काम भी प्रगति अधीन है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार (Government of Punjab) राज्य में चल रही सहकारी चीनी मिलों ( co-operative sugar mills) को चालू रखने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समूचे बुनियादी ढांचे को अपडेट करने के लिए प्रतिबद्ध है।  

इस मौके पर मिल के बोर्ड ऑफ डायरैकटजऱ्, जनरल मैनेजर और समूह किसानों ने कैबिनेट मंत्री और चेयरमैन शूगरफैड पंजाब का स्नेहपूर्ण स्वागत किया और उनको सम्मानित किया। इसके अलावा सहकारी चीनी मिल बटाला की वर्कजऱ् यूनियनों द्वारा स. धालीवाल और चेयरमैन को सम्मानित किया गया।  

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, चेयरमैन शूगरफैड नवदीप सिंह सिद्धू और चेयरमैन पनसप बलबीर सिंह पन्नू ने 9 उम्मीदवारों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे।  
इस मौके पर मिल में गन्ने की ट्रॉलियाँ लेकर आने वाले पहले 11 किसानों को सम्मानित भी किया गया।  

 

यह पढ़ें: