PAK पीएम के घर में घुस आया अफगान शख्स, सुरक्षा में तैनात जवानों को भनक तक नहीं लगी

PAK पीएम के घर में घुस आया अफगान शख्स, सुरक्षा में तैनात जवानों को भनक तक नहीं लगी

Pakistan PM House Security Lapse

Pakistan PM House Security Lapse

इस्लामाबाद। Pakistan PM House Security Lapse: पाकिस्तान में एक संदिग्ध अफगानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, यह संदिग्ध व्यक्ति शनिवार को पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के घर में घुस गय। हालांकि, वक्त रहते इसे गिरफ्तार कर लिया गया और काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया।

फिलहाल, इससे पुछताछ की जा रही है कि आखिर किस इरादे से यह पीएम के घर में घुसा था। इस बात की जानकारी स्थानीय न्यूज चैनल के द्वारा दी गई है।

पूछताछ में जुटे सुरक्षाकर्मी (security personnel engaged in interrogation)

इस्लामाबाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को एक अज्ञात जगह पर ट्रांसफर कर दिया है। समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम हाउस में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर कहा कि संदिग्ध तीन अलग-अलग रास्तों से होकर पीएम हाउस तक पहुंचने का दावा कर रहा है। आगे की पूछताछ अभी भी जारी है।

जांच के दौरान खंगाले सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage searched during investigation)

रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरफ्तारी के बाद काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी), पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध से पूछताछ कर रही हैं। समाचार एजेंसी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद संदिग्ध व्यक्ति पीएम हाउस में दाखिल कैसे हुआ। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने संदिग्ध का फोटो और वीडियो शेयर किया है।

आठ आतंकवादी लाहौर से गिरफ्तार (Eight terrorists arrested from Lahore)

शनिवार को पाकिस्तान के लाहौर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े आठ आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन आतंकवादियों के पास से कई विस्फोटक और प्रतिबंधित सामग्री भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। यह आतंकवादी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में थे।

यह पढ़ें:

वायु प्रदूषण पर अब अंतरिक्ष से रखी जाएगी नजर, NASA ने लॉन्च की शक्तिशाली डिवाइस

जापान सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, कितनों की गई जान कितने घायल? पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

World Health Day 2023 : आज है 'वर्ल्ड हेल्थ डे', जानें इस दिन की इतिहास और महत्व और थीम के बारे में