बारिश के चलते प्रशासन ने रोकी Kedarnath Yatra, चारों धामों में अब तक पहुंचे साढ़े आठ लाख से अधिक यात्री

बारिश के चलते प्रशासन ने रोकी Kedarnath Yatra, चारों धामों में अब तक पहुंचे साढ़े आठ लाख से अधिक यात्री

बारिश के चलते प्रशासन ने रोकी Kedarnath Yatra

बारिश के चलते प्रशासन ने रोकी Kedarnath Yatra, चारों धामों में अब तक पहुंचे साढ़े आठ लाख से अधिक यात

देहरादून. चारधाम यात्रा 2022 में 21 मई तक आठ लाख 26 हजार से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं. यही नहीं, श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ को संभालने में प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं. जबकि उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी कई बार श्रद्धालुओं से अपील कर चुके हैं कि अपना रजिस्‍ट्रेशन कराने के बाद ही यात्रा करें. वहीं, चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 59 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जिसमें अधिकांश मामले हार्ट अटैक के हैं. इस बीच केदारनाथ में ताजा बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है.

बहरहाल, 21 मई तक 8,26,324 श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं. इस दौरान 8 से 21 मई के बीच बद्रीनाथ धाम में 2,62,015, तो 6 से 21 मई तक केदारनाथ में 2,83,188 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी के मुताबिक, अब इन दोनों जगह 5,45,203 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. वहीं, हर रोज भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के 3 मई को खुले कपाट, केदारनाथ 6, तो बद्रीनाथ 8 मई 
बता दें कि इस बार 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हुआ था. जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को भक्तों के लिए खोले गए थे. वहीं, कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने राज्‍य सरकार और प्रशासन के पसीने छुड़ा दिए हैं. दरअसल इस बार तीर्थयात्रियों में चारों धाम के दर्शन करने के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं,धामों की वहन क्षमता के अनुसार यात्रियों का रजिस्‍ट्रेशन फुल है.

चारधाम यात्रा में अब तक 59 मौत
चारधाम यात्रा में अब तक 59 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. इस दौरान केदारनाथ में 28, ब्रदीनाथ में 11, यमुनोत्री में 16 और गंगोत्री में चार लोगों ने दम तोड़ा है. इसमें से 57 लोगों की मौत की वजह हार्ट अटैक है. इसके पहाड़ों पर ज्यादा ठंड और ऊंचाई होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत पेश आ रही है.