A Bus Fell Into Deep Gorge in Rajouri J&K: जम्मू-कश्मीर में फिर एक बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी

जम्मू-कश्मीर में फिर एक बड़ा हादसा: सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, उड़े चीथड़े, इतने लोगों की मौत

A Bus Fell Into Deep Gorge in Rajouri J&K

A Bus Fell Into Deep Gorge in Rajouri J&K

जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा हादसा हुआ है| अब जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले में सवारियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में जा गिरी है| खाई में गिरते ही बस के चीथड़े उड़ गए| वहीं इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है| जबकि कई लोग घायल हैं| जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है|

A Bus Fell Into Deep Gorge in Rajouri J&K
A Bus Fell Into Deep Gorge in Rajouri J&K

भीमबेर गली के पास हुआ हादसा

बताया जाता है कि, बस जब सुबह सवारियों को लेकर निकली और राजौरी ज़िले के भीमबेर गली के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी| जहां इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार के साथ अफरा-तफरा मची गई| इधर, हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया| इस दौरान सेना ने भी काफी मदद की|

A Bus Fell Into Deep Gorge in Rajouri J&K
A Bus Fell Into Deep Gorge in Rajouri J&K

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने दुःख जताया

इधर, इस बड़े हादसे के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है| उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिखा- राजौरी में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं| दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है| जिला प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं|

बीते कल ही हुआ था एक बस हादसा, दर्जन भर लोगों की हुई थी मौत

ध्यान रहे कि, बीते कल ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सवजियान इलाके में एक बड़ा बस हादसा हुआ था| यहां भी एक बस अचानक खाई में जा गिरी थी| हादसे के वक्त बस काफी ज्यादा सवारियों से भरी हुई थी| जहां इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी| जबकि दो दर्जन के करीब लोग घायल हो गए थे|

पूरी खबर पढ़ें - जम्मू-कश्मीर से दर्दनाक खबर: Bus के साथ हुआ बड़ा हादसा, करीब 1 दर्जन लोगों की मौत, घायलों की संख्या और ज्यादा