Prashant Kishor on BJP

प्रशांत किशोर BJP के हुए? बोले- भाजपा बड़ी ताकत, राहुल गांधी भ्रम में हैं... वह समझते नहीं

Prashant Kishor on BJP

Prashant Kishor on BJP

Prashant Kishor on BJP : प्रशांत किशोर को एक दिग्गज राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है| कहा जाता है कि प्रशांत किशोर चुनाव में बाजी पलटने में काफी माहिर हैं| बरहाल, अब चुनाव में बाजी पलटने में माहिर प्रशांत किशोर के भाव कुछ पलटे-पलटे से नजर आ रहे हैं| जिन प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा चलती रही है, लगता है उन्हें अब बीजेपी रास आ गई है| दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर गजब की भविष्यवाणी की है| अपनी इस भविष्यवाणी में प्रशांत किशोर ने बीजेपी के बारे में बड़ा अच्छा-अच्छा कहा है और बीजेपी के विपक्ष में मौजूद पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है| इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी नसीहत दे डाली है|

बताया जाता है कि प्रशांत किशोर गोवा में एक कार्यक्रम में मौजूद थे और इसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर अच्छी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बीजेपी अब सियासत में एक बड़ी ताकत है और यह लंबे समय तक डगमगाने वाली नहीं...| दरअसल,  प्रशांत किशोर ने कहा कि 'बीजेपी भारतीय राजनीति का केंद्र बनने जा रही है... चाहें वह जीते या चाहें वह हारे, बीजेपी अब वैसी है जैसे कांग्रेस आजादी के बाद अपने शुरुआती 40 सालों में थी। बीजेपी कहीं नहीं जाने वाली| किशोर ने कहा कि एक बार जब आप राष्ट्रीय स्तर पर 30 प्रतिशत+ वोट हासिल कर लेते हैं तो आपका वजूद इतनी जल्दी हटता नहीं....

किशोर ने आगे कहा कि 'इसलिए आप कभी भी इस वहम में न रहें कि लोग नाराज हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेंकेंगे। हो सकता है कि वे मोदी को उखाड़ फेंके लेकिन बीजेपी कहीं नहीं जा रही। किशोर ने यहां तक कह दिया कि वह रहेगी और अगले कई दशकों तक रहेगी...। बीजेपी जल्दी नहीं जाने वाली|

राहुल गांधी को भी नसीहत ....

इसी बीच प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को नसीहत देने का भी काम कर दिया| प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी के साथ एक बड़ी समस्या है, वह सोचते हैं कि बस कुछ वक्त की बात है, लोग बीजेपी और नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकेंगे। यह नहीं होने वाला है। फिलहाल, अब प्रशांत किशोर के इस प्रकार के बयान से कई तरह की अटकलें लगने लगी हैं| कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस से नाराज हो गए हैं|