दिल्ली में 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना केस: केजरीवाल ने केंद्र से बूस्टर डोज की मंजूरी मांगी

Kejriwal100

नई दिल्ली। Kejriwal : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था और सुधारी जा रही है।

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में 99 प्रतिशत लोगों को पहली डोज दे दी गई है। 70 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। जो लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं, उन्हें बूस्टर डोज की जरूरत है। ओमिक्रोन से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार तैयार है। केंद्र सरकार से अपील है कि बूस्टर डोज की मंजूरी दी जाए।
दिल्ली में रविवार को 107 कोरोना केस दर्ज किए गए। यहां छह महीने में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिले हैं।

इससे पहले दिल्ली में 25 जून को 115 केस दर्ज किए गए थे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा थे। दिल्ली में रविवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी 0.17 प्रतिशत रहा, जो छह महीने में सबसे ज्यादा है। नवंबर के अंत तक दिल्ली में रोजाना करीब 30-40 मामले दर्ज हो रहे थे। हालांकि, पिछले एक हफ्ते में यहां केस और पॉजिटिविटी रेट दोनों बढ़ रहा है।

वहीं, दिल्ली में आज ओमिक्रॉन के 2 नए केस मिले हैं। यहां अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 24 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 12 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 12 का इलाज अभी जारी है। केरल में भी ओमिक्रॉन के 4 नए केस मिले हैं। देश में अब कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 166 हो गई है।

दिल्ली कैबिनेट ने फैसला लिया है कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और 6 महीनों के लिए बढ़ा दिया जाए। अब राशन 31 मई तक दिया जाएगा।  सीएम केजरीवाल ने बताया कि मीटिंग में फैसला हुआ है कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसमें अच्छे और नई पीढ़ी के टीचर तैयार किए जाएंगे। इसका बिल पास किया जाएगा। 2022-23 में दाखिला शुरू होगा।