8 people including 2 children narrowly escaped being swept away in Ghaggar

घग्गर में 2 बच्चों सहित 8 लोग बहने से बाल बाल बचे, एनडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को बचाया

Panchkula

8 people including 2 children narrowly escaped being swept away in Ghaggar

अर्थ प्रकाश/आदित्य शर्मा
पंचकूला। पंचकूला में रविवार का दिन काला होने से बच गया। सुबह को नाडा साहब घग्गर पुल में डूबने से बाल-बाल बचाई गई पंचकूला की एक महिला के रेस्क्यू ऑपरेशन को अभी कुछ ही समय बीता था कि सेक्टर 27 में इसी गग्गर के भाव में 2 बच्चों समेत 8 लोग काफी देर तक फंसे रहे, जिंक प्रशासन की तत्काल कार्यवाही के चलते एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को समय रहते बचा लिया  लेकिन पिंजौर से घग्गर नदी में बह कर आई एक व्यक्ति की लाश का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया। 

घग्गर में पिंजौर से बह कर आए व्यक्ति का शव नहीं हुआ बरामद
घग्गर नदी में 7 लोगों को बचाने में एनडीआरएफ को करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कामयाबी मिली। पूरा ऑपरेशन एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की अगुवाई में पूरा किया गया।

इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी कि सेक्टर 27 में कुछ श्रमिक जिनमें 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं, घग्गर नदी में फंसे हुए हैं। हालांकि पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से पहले यह श्रमिक एक किनारे से दूसरे किनारे की ओर जा रहे थे कि अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और सभी लोग पानी में फंस गए। 

ऐसे बनाया रेस्क्यू प्लान
बलजीत सिंह ने कहा कि हमने मौके पर पहुंचकर लोगों को रेस्क्यू करने का प्लान बनाया प्लान ए के तहत टीम को दो भागों में बांटा गया और लोगों तक पहुंचने के लिए सबसे पहले रास्ता तैयार किया गया। हालांकि पानी का बहाव इतना तेज था कि लोगों तक पहुंचने के लिए बोट कामयाब नहीं हुई। इसके बाद  रस्सी के सहारे दोनों किनारों को कवर किया गया। एनडीआरएफ के दल ने दोनों किनारों पर से रस्सियां को पकडक़र लोगों तक पहुंचने की कोशिश की।

इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने की वजह से इन लोगों के पांव नहीं टिक पा रहे थे और रोप रेस्क्यू के जरिए इन तक पहुंचा गया। 

ऑपरेशन में इनको किया गया रेस्क्यू
मौके पर से बिहार के रहने वाले पिंटू 13 साल अनिल 24 साल चेतराम 5 साल अनुज 18 साल सुनील 32 साल राजकुमारी 32 साल गुडय़िा बात 32 साल और रामकुमार 52 साल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई थी मौके पर एडीसी सहित प्रशासन के आला अधिकारी पुलिस प्रभारी और मेडिकल टीम एंबुलेंस में तैनात थे।

यह भी पढ़ें:

घग्गर नदी का बारिश के पानी से जलस्तर बड़ा, प्रशासन की तैयारी अधूरी, अर्थ प्रकाश ने बताए थे दो दिन पहले हालात

यह भी पढ़ें:

बारिश से घग्गर नदी का पानी उफान पर, नदी के किनारे खड़ी गाड़ी बह गई, देखें Video