खौफनाक! 75 साल के बुजुर्ग किसान की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, फिर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

खौफनाक! 75 साल के बुजुर्ग किसान की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, फिर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

Hamirpur Crime 

Hamirpur Crime 

Hamirpur Crime: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक किसान की बरेहमी से की गई हत्या ने सबको हैरान कर दिया. पहले किसान को हत्यारों ने लाठी-डांडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, फिर टैक्टर में बांधकर घसीटते हुए ले गए. इसके बाद भी मन नहीं भरा तो टैक्टर चढ़ाकर किसान को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के परिजनों के पहुंचने से पहले ही आरोपी शव को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है.

मामला कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव का है. गुरुवार को गांव निवासी किसान मानसिंह (70) साइकिल से डिमुहा गांव आटा चक्की जा रहे थे, तभी रास्ते में ही गांव के चार से पांच टैक्टर सवार लोगों ने उन्हें रोका, फिर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने दरिंदगी की इंतेहा कर डाली. मानसिंह को टैक्टर से बांधकर काफी दूर तक घसीटते ले गए. इसके बाद बीच सड़क टैक्टर चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए.

विरोधियों से चल रहा था जमीन का विवाद

मृतक किसान मानसिंह की पोती खुशबू की मानें तो उनका गांव के लाला करिया और उनके परिजनों से खेत का विवाद चल रहा था. कोर्ट से खेत का फैसला मानसिंह के पक्ष में आने वाला था. इसी के चलते विरोधियों ने मिलकर उसके बाबा की बेरहमी से हत्या कर दी. विरोधियों को लगा कि मानसिहं के रास्ते से हट जाने के बाद कोर्ट में कोई पैरवी नहीं कर सकेगा. गांव के ही उदयभान ने बताया कि दबंग लोग टैक्टर से सवार होकर उसके सामने से गुजरे थे. कुछ देर बाद पता चला कि इन लोगों ने मानसिंह को मार दिया है.

मौके में पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

किसान की बेरहमी से की गई हत्या की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंचीं एसपी दीक्षा शर्मा और सीओ राजेश कमल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से मिलकर घटना के कारणों की जानकारी ली. एसपी के निर्देश पर कुरारा थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसपी दीक्षा शर्मा का कहना है कि किसान की हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जाएगा.

यह पढ़ें:

मंत्री जी को पकड़नी थी ट्रेन तो लखनऊ स्‍टेशन पर एस्केलेटर तक पहुंचाई कार, यात्र‍ियों में हड़कंप

UP के सहारनपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में पलटी, 2 बच्चों समेत 8 की मौत, कई लापता

हत्या के केस में गवाही देने नहीं आया भूत तो जारी हुआ गैर जमानती वारंट