दिल्ली की सांप्रदायिक हिंसा में मुख्य साजिशकर्ता समेत 22 गिरफ्तार, मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी

दिल्ली की सांप्रदायिक हिंसा में मुख्य साजिशकर्ता समेत 22 गिरफ्तार, मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी

दिल्ली की सांप्रदायिक हिंसा में मुख्य साजिशकर्ता समेत 22 गिरफ्तार

दिल्ली की सांप्रदायिक हिंसा में मुख्य साजिशकर्ता समेत 22 गिरफ्तार, मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौ

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा पथराव के बाद भड़की हिंसा पर काबू पा लिया गया है। रविवार को कोई उपद्रव नहीं हुआ। इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। हालात पर नियंत्रण पाने के साथ ही उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू हो गई है।

पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता अंसार सहित 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग हैं। अंसार व पिस्टल से फायरिंग करने के आरोपित असलम को पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। इनसे पूछताछ कर अन्य साजिशकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

तीन पिस्टल पांच तलवारें बरामद

आरोपितों से तीन पिस्टल, पांच तलवारें भी बरामद हुई हैं। रविवार देर शाम क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त रविंद्र यादव ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। माना जा रहा है कि पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी। उत्तर पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि अंसार ही हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है।