लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल, पूरा इलाका किया गया सील

लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल, पूरा इलाका किया गया सील

Gas Leak in Ludhiana

Gas Leak in Ludhiana

लुधियाना। Gas Leak in Ludhiana: पंजाब के जिला लुधियाना में ग्यासपुरा में सुबह गैस रिसाव (gas leaking) होने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शहर के ग्यास पूरा एरिया में सुआ रोड पर गैस रिसाव (gas leaking) से 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।  वहीं चार लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

दमकल विभाग के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस ने यहां से आरती क्लीनिक और एक कन्या दुकान के लोगों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया है। शहर के ग्यासपुर एरिया में सितारा सिनेमा के पास  गैस रिसाव होने से कई लोग बेहोश हो गए थे। जिस कारण इलाके को सील कर दिया गया है। लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया है। 

Gas Leak in Ludhiana

गैर रिसाव होने की वजह से कई लोग बेहोश हो गए। इस पूरे इलाके को सील करके जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के घरों के लोग घरों में ही बेहोश हो गए हैं जिनको पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंचा रही है। 

11 लोगों की हुई मौत (11 people died)

बताया जा रहा है कि लुधियाना में ग्यासपुरा में सुबह गैस लीक होने से करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 3 लोगों के मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर दी गई है। पुलिस इलाके को सील करके लोगों को अस्पताल पहुंचा रही है। वहीं, एसपी ने गैस रिसाव के चलते पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। 

एसपी ने दी घटना पर जानकारी (SP gave information on the incident)

इस पूरे मामले पर एसपी ने बताया कि कम से कम 5 लोगों की मौत की सूचना है। 5-6 लोग गैस रिसाव की वजह से बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बचाव दल को मौके पर बुलाया गया है। डॉक्टरों और एंबुलेंस की एक टीम को भी बुलाया गया है।

Gas Leak in Ludhiana

एसडीएम लुधियाना ने क्या कहा (What did SDM Ludhiana say)

लुधियाना गैस रिसाव मामले पर एसडीएम लुधियाना वेस्ट स्वाति ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, यह एक गैस रिसाव का मामला है। एनडीआरएफ की टीम लोगों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चला रही है। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रुप से बीमार हैं।

लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत (people having trouble breathing)

सूत्रों के अनुसार गैस रिसाव के 300 मीटर के एरिया में जो भी व्यक्ति जा रहा है, उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस गैस रिसाव के चलते लोग वापस आ जा रहे हैं और उस इलाके में नहीं जा रहे हैं। पुलिस और सिविल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और वहां पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। समाजसेवी संस्थाओं के एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हैं और बेहोश हुए लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। 

सीएम मान ने जताया दुख (CM Mann expressed grief)

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लुधियाना में गैस रिसाव की घटना पर दुख जताया है। सीएम मान ने ट्वीट कर कहा लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है..पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है..हर संभव मदद की जा रही है। 

गैस रिसाव के कारणों की हो रही है जांच (The cause of the gas leak is being investigated)

डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने बताया है कि अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि गैस कहां से लीक हुई है। इसकी जांच की जा रही है। एनडीआरएफ, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड व नगर निगम की टीमें जांच कर रही है।  सीवरेज से सैंपल लेने के साथ-साथ आसपास के घरों में पड़े केमिकल की जांच की जा रही है।  इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि कहां पर क्या हुआ है।

यह पढ़ें:

Punjab: शिक्षा संस्थाओं को पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: मुख्यमंत्री

ऊर्जा मंत्री ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारी के परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक सौंपा  

Punjab: मुख्यमंत्री द्वारा आठवीं कक्षा में सर्वोच्च तीन स्थान हासिल करने वाली छात्राओं का 51-51 हज़ार की राशि से किया सम्मानित