बाराबंकी में चलती बस पर गिरा पेड़, 5 मौतें, अंदर फंसी महिला बोली- जिंदगी का सवाल है, आप वीडियो बना रहे हैं...

Live video of a tree falling on a bus in Barabanki

Live video of a tree falling on a bus in Barabanki

बाराबंकी: Live video of a tree falling on a bus in Barabanki: यूपी के बाराबंकी में बस पर पेड़ गिरने के हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखें कि तेज बारिश के बीच कुछ ही सेकंडों में सड़क के बीच कैसे मौत बन कर एक विशालकाय पेड़ बस पर गिर गया। हादसे में 4 महिला और बस चालक की मौत हो गई है। हादसे के वक्त मौजूद चश्मदीद प्रधानप्रतिनिधि चट्टान सिंह ने बताया कि तत्काल पुलिस प्रशासन की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया नहीं तो अन्य भी जनहानि हो सकती थी।

जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग के राजपुर बाजार में बस पर गूलर का पेड़ गिरने से शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। सुबह 10:28 बजे हुए हादसे ने 5 लोगों की जान ले ली। घटना की लाइव वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैसे चलती बस के ऊपर अचानक विशालकाय पेड़ गिर जाता है। हादसे में एक महिला शिक्षक ‘शिक्षा महलोत्रा’, दो सहायक विकास अधिकारी ‘जूही सक्सेना, मीना श्रीवास्तव’, के साथ अमेठी जिले की ‘रकीबुल निशा’ और बस चालक ‘संतोष सोनी’ की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं, एक घायल महिला शिक्षक शैल कुमारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है।

चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ हादसा

हादसे के चश्मदीद और रेस्क्यू करने में जुटे प्रधान प्रतिनिधि चट्टान सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे बाजार में दुकान के पास बैठा था और तेज बारिश हो रही थी। इस बीच हैदरगढ़ की ओर जा रही बस (UP41 AT7033) पर पेड़ आ गिरा। तेज आवाजों के साथ चीख-पुकार मच गई। उन्होंने बताया बिना समय गंवाए मदद के लिए तत्काल पुलिस को सूचित किया और फिर घायलों को निकालने का कार्य शुरू कराया। क्रेन, कटर मशीन आदि मदद के संसाधनों की कमी के चलते रेस्क्यू कार्य में दो घंटे लग गए। साथ ही उन्होंने बताया कि घायलों को आनन-फानन इमरजेंसी गेट से निकाला नहीं तो कुछ लोगों की हार्ट अटैक से मृत्यु हो सकती थी।

वन विभाग पर लापरवाही के आरोप

अधिवक्ता अजय सिंह वर्मा के मुताबिक, बीते 3 मई 2025 को लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे और हैदरगढ़ मार्ग सहित लिंक मार्गों के सूखे और जर्जर पेड़ों के निस्तारण के लिए वन विभाग को पत्र लिखा था, लेकिन वन विभाग ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं, शुक्रवार को रेस्क्यू कार्य में जुटे लोगों ने बताया कि बस पर गिरे हुए पेड़ को तत्काल हटाने के लिए वन विभाग से मदद के लिए फोन किया गया, लेकिन उनकी ओर से संसाधनों की कमी बताकर मदद नहीं मिल सकी।