मुज़फ्फरनगर: कॉलेज प्रोफेसर पर छात्रा से यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Teacher did Shameful Act with Student

Teacher did Shameful Act with Student

Teacher did Shameful Act with Student: उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिले के एक टीचर पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. आरोप है कि टीचर छात्रा के साथ अश्लील बातें करता था. छात्रा की शिकायत पर शनिवार को परिजनों ने जाट महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरसअल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरकुलर रोड पर स्थित चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज का है, जहां आज बीएससी फाइनल की एक छात्रा ने अपने परिजन और जाट महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज में पहुंची. कॉलेज में प्लांट पैथोलॉजी के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार पर छेड़छाड़ अश्लील हरकत करने जैसे गंभीर आरोप लगाए. छात्रा ने कहा कि अगर वह इसका विरोध करती तो प्रोफेसर उसे फेल करने की धमकी देता था.

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर दुष्यंत कुमार रात में उसे फोन कर गंदी गंदी बातें कर कपड़े उतारने का दबाव बनाता था. जिससे परेशान होकर छात्रा ने अपने परिजनों के साथ कॉलेज में हंगामा किया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में छात्रा की शिकायत पर प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं अब इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने भी आरोपी प्रोफेसर के विरुद्ध अपनी जांच शुरू कर दी है.

मैसेज पर करते थे गंदी बात

पीड़ित छात्रा ने कहा कि जो हमारे कॉलेज में प्रोफेसर हैं डॉक्टर दुष्यंत कुमार. वह काफी टाइम से मुझे फोन, मैसेज करते थे और गंदी-गंदी बातें करते थे. रात में भी 12 बजे, 1 बजे वीडियो कॉल और वॉइस कॉल करते थे. अगर मैं रिसीव नहीं करती थी तो मुझे बोलते थे कि मैं प्रैक्टिकल में नंबर कम कर देंगे या बैक लगवा देंगे. मुझे उन्होंने यह भी बोला था कि एक बार रूम पर आकर मिल लो. यह सब बोलकर परेशान करके रख दिया था. उसके बाद मैंने शिकायत की थी. मैं यह सोच रही थी कि मेरा फाइनल ईयर है तो यह ऐसे ही निकल जाए, लेकिन इन्होंने कुछ ज्यादा ही परेशान कर दिया था. वाइस कॉल की मेरे पास उनकी रिकॉर्डिंग वगैरह है. उन्होंने गंदी-गंदी बातें बोल रखी हैं.

वीडियो कॉल करते थे अश्लील हरकतें

वीडियो कॉल पर बोलते थे कि कपड़े वगैरा निकल कर दिखा दो और मेरे से रुम वगैरह में मिल लो अगर मैं कॉलेज में आती थी तो वह मुझे देखते ही कॉल करने लगते थे कि मेरे डिपार्टमेंट में आकर मिल लो. डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल केपी सिंह ने कहा कि 21 मई को एक छात्रा ने महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. हमारे प्रोफेसर के पास फोन आया तो वह मेरे पास आए. उन्होंने कहा कि अपना पक्ष महिला थाने में जमा कर दीजिए. उन्होंने अपना पक्ष लिख करके वहां जमा कर दिया.

आरोपी प्रोफेसर अरेस्ट

सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि छोटू राम डिग्री कॉलेज सर्कुलर रोड जो थाना सिविल लाइन में पड़ता है. एक बालिका द्वारा जो यहां पढ़ने वाले प्रोफेसर पर छेड़खानी और परेशान करने की बात बताई थी. पुलिस को जानकारी तब हुई जब मौके पर आया तो पूरे प्रकरण की जानकारी ली गई. बालिका जो आरोप लगा रही है उसे तहरीर भी मिली है.