प्रतिमा विसर्जन में युवतियों पर गुलाल पड़ने से दो पक्ष आमने-सामने, हिंदू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव

प्रतिमा विसर्जन में युवतियों पर गुलाल पड़ने से दो पक्ष आमने-सामने, हिंदू संगठनों ने किया कोतवाली का घेराव

Girls Gulal Idol Immersion Uproar

Girls Gulal Idol Immersion Uproar

Girls Gulal Idol Immersion Uproar: महोबा के श्रीनगर थाना के मेन बाजार में विसर्जन के लिए मूर्ति ले जाते समय दो पक्षों में विवाद हो गया. दूसरा पक्ष अन्य समुदाय के होने से मामले ने जोर पकड़ लिया. सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन के लोगों ने मूर्ती विसर्जन को रोक कोतवाली में हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की.

दरअसल मेन बाजार में मूर्ति विसर्जन के दौरान उड़ रहे गुलाल एक अन्य समुदाय के व्यक्ति पर पड़ने से कहासुनी हो गई. बातों-बातों में मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

झाड़ू और कचरा फेंकने का आरोप

आरोप है कि अन्य समुदाय द्वारा मूर्ति पर झाड़ू और कचरा फेंका गया. इससे कस्बे में तनाव की स्थिति बन गई. वहीं मूर्ती विसर्जन को रोककर हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कोतवाली का घेराव कर लिया और अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग की.

मूर्ति विसर्जन यात्रा शांतिपूर्ण शुरू

इस मामले की जानकारी होते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता ने बताया कि फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं कार्रवाई के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा शांति पूर्ण शुरू कराई गयी.

कस्बे में भारीपु लिस बल तैनात

बता दें कि बवाल की सूचना मिलते ही जनपद के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. यहां हिंदू संगठनों को आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया गया. पुलिस अधीक्षक सत्यम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी ने कहा कि पूरे मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. तीन आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. फिलहाल एहतियातन कस्बे में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है.

यह पढ़ें:

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का नया ठिकाना बना बैरक नंबर 21, जेल में मिलने पहुंचे मौसी-मौसा

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 40 लाख का सोना! दुबई से प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर ला रहा था युवक, गिरफ्तार

खेत में दफन की लाश, फिर उस पर उगा दिए आलू, ऐसे पकड़ा गया हत्यारा