The MLA laid the foundation stone of two projects worth Rs 32 lakh.

Haryana : विधायक सुभाष सुधा ने सेक्टर-7 के बुजुर्ग लोगों को दी ओल्ड ऐज होम की सौगात, 32 लाख के 2 प्रोजेक्टों का किया शिलान्यास

Subhash-Sudha

The MLA laid the foundation stone of two projects worth Rs 32 lakh.

The MLA laid the foundation stone of two projects worth Rs 32 lakh : कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के प्रत्येक नागरिक को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा हे। इस हल्का के गांव और शहरों में आने वाले 1 साल में कोई भी विकास कार्य लंबित नहीं रहेगा। इस हल्के के विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।विधायक सुभाष सुधा गत्त दिवस सेक्टर 7 और 5 में नगर परिषद थानेसर की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे।  इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, के के चौधरी, पूर्व पार्षद मोहन लाल अरोड़ा, पूर्व पार्षद दरबारा सैनी, अमीर चंद, रोहताश, एसजी शर्मा, विवेक चावला, सतिन्द्र ढिल्लों, ज्ञानचंद चावला, पृथ्वी सिंह, श्याम लाल, अंकुश राणा, बलविंद्र राणा, दीपक शर्मा, सतपाल शर्मा, विक्की शर्मा, जगदीश सिंदर व पूर्ण चंद ने सेक्टर 7 में 14 लाख की लागत से बनने वाले ओल्ड एज होम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही विधायक ने सेक्टर 5 में 18 लाख की लागत से पार्क के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया।

प्रोजेक्टों के निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर रखा जाएगा विशेष फोकस 

विधायक ने कहा कि सेक्टर-7 और 5 के नागरिकों को 32 लाख रुपए के 2 प्रोजेक्टों की सौगात दी गई है। इन दोनों प्रोजेक्टों के निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखा जाएगा। अगर किसी भी स्तर पर कोई शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी और एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  इस हल्के के विकास में जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़े उदार दिल से हजारों करोड़ों रुपए का बजट उपलब्ध करवाने का काम किया है, वहीं शहर के लोगों ने भी विकास कार्यों में अपना बढ़चढक़र सहयोग किया है। इस शहर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट ऐलिवेटिड रेल ट्रैक है और यह प्रोजेक्ट भी दिसंबर-2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद शहर के लोगों को 5 फाटकों से निजात मिलेगी और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें ...

एचएसएससी ने जारी सीईटी का पूरा परिणाम, अब घोषित होगा परीक्षाओं का कार्यक्रम

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन फिर बढ़ेगी; CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, जानिए कब और कितनी बढ़ने जा रही?