दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, समीर रिजवी ने खेली तूफानी पारी

PBKS vs DC Highlights IPL 2025
PBKS vs DC Highlights IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इस हार से पंजाब के टॉप-2 में बने रहने की उम्मीदों को झटका लगा है. इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली ने अंतिम ओवर तक चले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की.समीर रिजवी ने 58 रनों की तूफानी पारी खेल दिल्ली की जीत में बड़ा योगदान दिया.
दिल्ली कैपिटल्स को 207 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में दिल्ली को केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस ने 55 रनों की सलामी साझेदारी कर सधी हुई शुरुआत दिलाई. राहुल 35 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद दिल्ली ने 10 ही रन बनाए थे, तभी डु प्लेसिस भी 23 रन बनाकर चलते बने.
सेदिकुल्लाह अतल 22 रनों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए, जिससे दिल्ली ने 93 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में सिलेक्ट होने वाले करुण नायर ने प्रभावित किया, जिन्होंने समीर रिजवी के साथ मिलकर 62 रनों की अहम साझेदारी की. नायर ने 27 गेंद में 44 रन बनाए. नायर जब आउट हुए, तब दिल्ली को 5 ओवरों में जीत के लिए 52 रनों की जरूरत थी.
समीर रिजवी ने एक छोर संभाले रखा और 25 गेंद में 58 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 18 रनों का योगदान दिया. आखिरी विकेट के लिए रिजवी और स्टब्स के बीच नाबाद 53 रनों की पार्टनरशिप हुई. पंजाब किंग्स अभी 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसका एक मैच बाकी है. अब पंजाब के टॉप-2 में बने रहने की राह मुश्किल हो गई है.
दिल्ली के बल्लेबाजों ने तो प्रभावित किया, वहीं गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान ने 3 बड़े विकेट चटका कर अपनी टीम की जीत की नींव रखी थी. उनके अलावा विपराज निगम और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट लिए.