घरेलू प्रशंसकों की सामने रियान पराग ने रचा इतिहास, हुई अनकैप्ड प्लेयर्स के स्पेशल क्लब में एंट्री

IPL 2024

IPL 2024

IPL 2024: रियान पराग का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब गरजा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 34 गेंद में 48 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने इस सीजन में 500 रन पूरे कर लिए हैं. वो IPL 2024 में ऐसा करने वाले मात्र छठे बल्लेबाज हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने इस सीजन 13 मैचों में 531 रन ठोक डाले हैं. पराग अब ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर आ गए हैं और इस सीजन उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. आईपीएल 2024 में पराग के प्रदर्शन की कई एक्सपर्ट्स ने भी तारीफ की है, लेकिन इससे पूर्व लगातार 5 सीजन तक उनका बल्ला खामोश रहा था. याद दिला दें कि 2019 के ऑक्शन में रियन पराग को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था और वो तभी से इस फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल रहे हैं.

पिछले 5 सीजन में बनाए कुल 600 रन

रियान पराग ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलकर अपने आईपीएल करियर का आरंभ किया. 2024 से पहले एक भी सीजन ऐसा नहीं रहा था, जब उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 200 रन का आंकड़ा छुआ हो. पहले सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 160 रन बनाए, लेकिन अगले 2 साल का उनका प्रदर्शन इससे भी घटिया साबित हुआ. 2022 में उनके बल्ले से 17 मैचों में 183 रन आए, लेकिन अगले सीजन उन्हें पूरे मैच खेलने का अवसर ही नहीं मिला. इन सभी पांच सीजन को मिलाकर देखा जाए तो उन्होंने 54 मैचों में 16.22 की बेकार औसत से 600 रन बनाए थे. ये भी हैरान कर देने वाली बात है कि 5 सीजन में रियान पराग के बल्ले से मात्र 2 अर्धशतकीय पारी आई थीं.

अब एक ही सीजन में बना डाले 500 रन

जहां पिछले 5 सीजन में रियान पराग कुल 600 रन बना पाए थे. आईपीएल 2024 में उनकी बल्लेबाजी में इतना सुधार आया है कि वो 13 मैचों में ही 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जहां पिछले पांच सीजन में उन्होंने केवल 2 फिफ्टी लगाई थीं, मगर इस सीजन वो अब तक 4 अर्धशतक ठोक चुके हैं. 2024 उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार उनका बल्ला 59 के औसत से रनों की बरसात कर रहा है. रियान पराग ने इसी सीजन अपने आईपीएल करियर में एक हजार रन भी पूरे किए थे. हालांकि इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह तो नहीं मिली, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद जरूर डेब्यू का अवसर मिल सकता है.