राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की छानबीन, VIDEO; चुनाव आयोग के अफसरों का अचानक एक्शन, तमिलनाडु के नीलगिरि में पहुंचे थे
Rahul Gandhi Helicopter Checked By Election Officials In Nilgiri Tamil Nadu
Rahul Gandhi Helicopter: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की अचानक छानबीन की गई है। राहुल आज तमिलनाडु के नीलगिरि दौरे पर पहुंचे थे। यहां राहुल के हेलीकॉप्टर के लैंड होने के बाद चुनाव आयोग फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। राहुल के हेलीकॉप्टर में चुनाव आयोग के अधिकारी सीटों के ऊपर-नीचे हर जगह झांकते हुए दिखे। अधिकारियों ने पूरा हेलीकॉप्टर खंगाला।
राहुल के हेलीकॉप्टर की छानबीन करते चुनाव अधिकारी
राहुल के हेलीकॉप्टर की छानबीन क्यों और किस उद्देश्य से की गई है। इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, चुनावों के दौरान नेताओं के हेलीकॉप्टरों या गाड़ियों की जांच कोई नई बात नहीं है। चुनावों के समय चुनाव आयोग काफी ज्यादा एक्टिव मोड में रहता है। वहीं इस समय लोकसभा इलेक्शन को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी सक्रिय हो रखे हैं।
नीलगिरि से केरल के वायनाड निकल गए राहुल
अपने नीलगिरि दौरे के दौरान राहुल गांधी ने यहां चाय बागान श्रमिकों के साथ बातचीत की। उन्हें संबोधित किया। इसके साथ ही राहुल नीलगिरि कॉलेज में आर्ट्स और साइंस के स्टूडेंट्स के साथ भी मुखातिब हुए। इसके बाद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड निकल गए। यहां उन्होंने रोड शो किया।
Shri @RahulGandhi interacts with faculty and students of Nilgiri College of Arts and Science during his visit to Tamil Nadu.
???? Thaloor, Nilgiri pic.twitter.com/A5sPd9rpAR
I would like to thank all the people of Wayanad for the love and affection they give me all the time. When I say that the people of Wayanad are my family, I mean every single person in Wayanad is like family to me.
Sometimes, within one family, brothers and sisters might have… pic.twitter.com/FchyQHLhct
दक्षिणी राज्यों में कांग्रेस का प्रचार ज़ोरों पर
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दक्षिणी राज्यों में अपना प्रचार-प्रसार जोर कर रहा है। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता दक्षिणी राज्यों में रैली पर रैली कर रहे हैं। राहुल की भी दक्षिण में काफी ज्यादा सक्रियता देखी जा रही है।