सैक्टर 26 मंडी के ऑक्शन प्लेट फॉर्म में खड़ी गाड़ियों से हो रहे आलू प्याज चोरी

सैक्टर 26 मंडी के ऑक्शन प्लेट फॉर्म में खड़ी गाड़ियों से हो रहे आलू प्याज चोरी

सैक्टर 26 मंडी के ऑक्शन प्लेट फॉर्म में खड़ी गाड़ियों से हो रहे आलू प्याज चोरी

सैक्टर 26 मंडी के ऑक्शन प्लेट फॉर्म में खड़ी गाड़ियों से हो रहे आलू प्याज चोरी

नाबालिग चोर गिरोह दे रहा चोरियों को अंजाम

जगदीप चंडीगढ़: चंडीगढ़ की सैक्टर 26 की सब्जी मंडी कई राज्यों को फल सब्जी इत्यादि सप्लाई करने वाला एक वरदान मानी जाती है | रोजाना कई  ट्रक भर यहां आढत प्लेट फ़ार्म पर ट्रक में भरी सब्जी इत्यादि की बिक्री/बोली के लिए आते हैं जिनकी सभी ट्रको की कीमत रोजाना लगभग करोड़ों रुपयों की आंकी जाती है | पिछ्ले कई वर्षों से यहां से ट्रको में आई सब्जी फल वगैरह बोली लगने के बाद पंजाब,हरियाणा,हिमाचल व दिल्ली तक लोगों के घरों या दुकानों तक पहुंचाई जाती है | यही नहीं यह मंडी सैंकडो लोगों को रोजगार देने में भी अव्वल रही है | आजीविका चलाने वालों में आढती, छोटे बडे दुकानदार,पल्लेदार, रेह्डी फडी वाले,थैले बेचने वाले व अन्य कई ऐसे प्रोफेशन हैं जिससे लोगों की रोजी रोटी जुडी हुई है | चंडीगढ़ शहर का अमीर गरीब व्यक्ति रोजाना यहां से सब्जी ,फल व घर की हर रोजमर्रा की ज़रूरत का सामान खरीदता है,

लेकिन ऐसे लोगों के पेट भरने वाली व रोजी रोटी व आजीविका चलाने वाली इस मार्किट में अब चोरों ने भी अपनी जगह बना ली है,दुखद बात ये है कि यह चोर नाबालिग हैं व इन्हें एक गिरोह की तरह भारी संख्या में इस्तेमाल किया जाता है | रोजाना किसी न किसी आढती के अड्डे से बोरियों में से आलू प्याज या सब्जी चोरी करने वाले इन नाबालिग बच्चा चोर गिरोह को महिलाये व मेल लोग इस्तेमाल कर रहे हैं व इन्हें प्रति माह 3 से 4 हज़ार रुपये तन्खव्वाह दी जा रही है | जब इनमें से कोई नाबालिग चोर चोरी करते हुये पकड़ा जाता है तो नाबालिग के ऊपर कोई कार्रवाई न होने के कानून का फायदा यह गिरोह बड़ी अच्छे तरीके से उठा रहा है | 
आढतियों की मानें तो पकडे जाने पर इन्हे छुड़ाने के लिए  महिलाये आती हैं जिन्होने इन्हें प्रति माह तन्खव्वाह पर रखा होता है | व नुक्सान की भरपाई करने उपरांत इन नाबालिग बच्चों को छुड़ा कर ले जाती है व भविष्य में ऐसा फिर से न करने के लिए कहती हैं लेकिन इन चोरों ने अब अपनी चोरी का तरीका बदल दिया है | अब ये चोर माल से लद्दे ट्रक के नीचे घुस कर ट्रक के नीचे लकडी के फर्श को काट देते हैं व उसमें पड़ी बोरियों को फाड कर नीचे रखी बोरी में भर कर ले जाते हैं इस तरह की चोरियों को अंजाम बड़ी सफाई से अलसुबह अंधेरे में किया जा रहा है जब ट्रक ड्राईवर गहरी नींद में दरवाजे बंद कर सोये होते हैं | मंडी प्रधान बृज मोहन ने
प्रशासन से ऐसी चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की मांग की है ताकि चोरों को डर बना रहे व व्यापारी बिना डर के यहां आ जा सकें | आज वीरवार भी एक ट्रक मालिक व व्यापारी को यह चोर चपत लगा गये जिसकी लिखित शिकायत सैक्टर 26 पुलिस थाने में दी गई है |