Holika Dahan: होलिका दहन के समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बढ़ सकती समस्याएं, देखें क्या है खास
- By Habib --
- Monday, 06 Mar, 2023
Keep these things in mind at the time of Holika Dahan
Keep these things in mind at the time of Holika Dahan होलिका दहन पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें कि प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन का भव्य आयोजन किया जाता है।
इस दिन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष यह पर्व भद्रा काल के कारण दो दिन अर्थात आज 06 मार्च और कल 07 मार्च के दिन मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन के दिन भगवान विष्णु, भक्त प्रह्लाद और होलिका की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस विशेष दिन पर विधि पूर्वक पूजा-पाठ करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं और साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
होलिका दहन पर इन नियमों का करें पालन
शास्त्रों में बताया गया है कि होलिका दहन के दिन किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य जैसे- गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन इत्यादि को नहीं करना चाहिए। इन पर अशुभ प्रभाव पडऩे का खतरा बढ़ सकता है।
होलिका की अग्नि को चिता के रूप में जलाया जाता है। इसलिए इस दिन नवविवाहित जोड़े होलिका दहन के दर्शन न करें। इससे वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
होलिका दहन की चिता को बनाने में पीपल, बरगद अथवा आम के वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग भूलकर भी ना करें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और देवी-देवता क्रोधित हो जाते हैं।
होलिका दहन के दिन सात्विक भोजन ही ग्रहण करें और इस दिन मदिरा व मांस से दूर रहें। इसके साथ ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि होलिका दहन के दिन सफेद चीज जैसे- खीर, चावल या दूध से बनी किसी चीज को नहीं खाना चाहिए।
सास-बहू और घर के एकलौते बेटे को होलिका में आहुति नहीं डालनी चाहिए। सुझाव यह भी दिया जाता है कि सास और बहू को एक साथ होलिका दहन देखना भी नहीं चाहिए।
आर्थिक समस्याओं को दूर रखने के लिए व्यक्ति को होलिका दहन के दिन न तो किसी से उधार लेना चाहिए और न ही किसी को उधार देना चाहिए। ऐसा करना नुकसानदायक को सकता है और इससे पैसे की तंगी हो सकती है।
यह पढ़ें:
Holika Dahan: होलिका दहन पर इस विधि से करें भक्त प्रह्लाद और नारायण की उपासना, देखें क्या है खास
यह पढ़ें:
Amla Ekadashi: आंवला एकादशी व्रत रखने से होती है मोक्ष की प्राप्ति, देखें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि