टेम्‍पो और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर, दो की मौत

Massive collision between tempo and pickup, two dead

Massive collision between tempo and pickup, two dead

Massive collision between tempo and pickup, two dead- रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में टेम्‍पो और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घयालों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह हादसा सासाराम-आरा मार्ग पर नोखा थाना क्षेत्र की जखनी पुल के पास हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भिजवाया। वहीं नोखा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया।

कुछ घायलों को परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि सासाराम-आरा मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप ने टेम्‍पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी दोरदार थी कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे का शिकार हुईं महिलाएं और घायल नोखा थाना क्षेत्र के पेनार और गोपालपुर गांव के बताया जा रहे हैं।