अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को हिसार से इनेलो की उम्मीदवार सुनैना चौटाला के लिए वोट करने की अपील की

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

बीजेपी सरकार ने गरीबों के उपर टैक्स लगाए और पूंजीपतियों के 18 लाख करोड़ के लोन माफ किए: अभय सिंह चौटाला

किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया लेकिन उसके उलट किसानों के खर्चे दुगने कर दिए, एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया वो आज तक पूरा नहीं किया: अभय सिंह चौटाला
 
कहा - वोट आपका है, विश्वास आपका है और फैसला भी आपने करना है लेकिन वोट डालने से पहले कुछ बातों पर जरूर विचार करना

दस साल पहले बीजेपी को सत्ता में इसलिए लाए थे क्योंकि कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में अनेकों घोटाले किए और लूट मचाई, वहीं पिछले दस सालों में बीजेपी ने कांग्रेस की राह पर चलते हुए अनेकों घोटालों को अंजाम दिया

सिसाय/उकलाना/उचाना। Lok Sabha Election 2024: इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को हिसार से इनेलो की उम्मीदवार सुनैना चौटाला के पक्ष में सिसाय, उकलाना और उचाना में बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया और सुनैना चौटाला के पक्ष में वोट करने की अपील की। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वोट आपका है, विश्वास आपका है और फैसला भी आपने करना है। लेकिन वोट डालने से पहले कुछ बातों पर जरूर विचार करना। आपने आज से दस साल पहले कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया और बीजेपी को सत्ता में लाने का काम किया। बीजेपी को सत्ता में लाए तो इसलिए थे क्योंकि कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में अनेकों घोटाले किए और लूट मचाई। वहीं पिछले दस सालों में बीजेपी ने कांग्रेस की राह पर चलते हुए अनेकों घोटालों को अंजाम दिया। देश को पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया। रेल बेच दी, एयरपोर्ट बेच दिए, सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थानों को बेच दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने जो वादे देश के लोगों से किए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। किए गए वादों के उलट किसान, कमेरा, छोटा व्यापारी, कर्मचारी, युवा और बुजुर्ग समेत सभी वर्गों को गर्त में पहुंचा दिया और कुछ नहीं दिया अगर मोदी सरकार ने देश की जनता को दिया तो बस महंगाई, बेरोजगारी, लचर कानून व्यवस्था, शिक्षा का निजीकरण दिया। किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया लेकिन उसके उलट किसानों के खर्चे दुगने कर दिए। किसानों को एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया वो आज तक पूरा नही किया। बीजेपी सरकार ने गरीबों के उपर टैक्स लगाए हैं और पूंजीपतियों के 18 लाख करोड़ के लोन माफ किए हैं। कुल मिलाकर मोदी की गारंटी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और इन लोकसभा चुनावों में जनता देश और प्रदेश की सत्ता से बाहर उखाड़ फैकेगी।

आज के समय में सिर्फ अभय सिंह चौटाला एकमात्र योद्धा हैं बाकी सारे कर रहे हैं स्वार्थ की राजनीति: सुनैना चौटाला

सुनैना चौटाला ने उकलाना में जब अपना संबोधन शुरू किया तो अपने स्वर्गीय पिता को याद करके भावुक हो गई और कहा कि आज उनके पिता उनके साथ नहीं हैं लेकिन मेरे लोकसभा क्षेत्र के सभी बुजुर्ग मेरे पिता तुल्य हैं। सुनैना ने चौ. ओम प्रकाश चौटाला का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने उकलाना की बेटी को टिकट देकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं कुरूक्षेत्र से स्वयं लोकसभा का चुनाव लड़ रहे अभय सिंह चौटाला भी समय की कमी होते हुए भी मेरे लिए वोट मांगने आए उनका भी आभार। सुनैना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस चुनाव को अपना चुनाव समझ कर लड़ें और जब वोट मांगने घर-घर जाएं तो उनसे कहना कि हमारी बेटी सभी के मान सम्मान के लिए चुनाव में उतरी है उसको जिता कर किसान कमेरे की इनेलो पार्टी को मजबूत करें। सुनैना ने कहा कि आज हर कोई नेता कुर्सी की लड़ाई में लगा हुआ है लेकिन 13 महीने जब किसान तीन काले कानूनों को खत्म करवाने के लिए आंदोलन कर रहा था तब किसान संगठनों ने पूरे देश के 4200 विधायकों और सांसदों से अपने पद को छोड़ कर सहयोग करने की अपील की थी लेकिन उनमें से एक ने भी अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया सिर्फ अभय सिंह चौटाला ने किसानों की अपील पर उनका मान रखा, अपने पद का त्याग किया और किसानों के साथ आकर खड़े हो गए थे। सुनैना ने कहा कि आज के समय में सिर्फ अभय सिंह चौटाला एकमात्र योद्धा हैं बाकी सारे तो स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं।