Good news for those who book cabs, now they will get the benefit of cheap service!

कैब बुक करने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा सस्ती सर्विस का फायदा!

Good news for those who book cabs now they will get the benefit of cheap service!

Good news for those who book cabs, now they will get the benefit of cheap service!

चंडीगढ़: यू. टी. प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने शहर में ऐप आधारित इलेक्ट्रिक कैब सेवा शुरू की है, जिससे लोगों को सस्ती दरों पर कैब सेवा का लाभ मिलेगा। प्रशासन का दावा है कि यह पूरे देश में अपनी तरह की एक विशेष पहल है। इसके अलावा, उन्होंने चंडीगढ़ में पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लॉन्च की है, जो सिटी ब्यूटीफुल में प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बाइक सेवाएं सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम के दौरान सलाहकार धर्मपाल ने कहा कि लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि उनका लक्ष्य 2030 तक चंडीगढ़ को कार्बन न्यूट्रल बनाना है।

उन्होंने कहा कि शहर में हरियाली बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं और साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए भी विभिन्न स्तरों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुराने वाहनों को भी सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शुरुआत सरकारी गाड़ियों को हटाकर की गई है। प्रशासन आगे भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेगा। इसके अलावा हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एयर प्यूरिफायर टावर लगाया जा रहा है। 

परेड ग्राउंड में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मेला
दरअसल, सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मेले का आयोजन किया जा रहा है। रिन्यूएबल एनर्जी एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो (आरईवी) में 33 कंपनियों-एजेंसियों के 60 स्टॉल हैं। यहां साइकिल से लेकर ट्रक तक सब कुछ इलेक्ट्रिक है। इस एक्सपो में लॉजिस्टिक्स के लिए इलेक्ट्रिक हेवी वाहन भी पहली बार प्रदर्शित किए गए हैं। यह एक्सपो रविवार तक चलेगा। एक्सपो में प्रवेश निःशुल्क है। इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित किसी भी संदेह को दूर करने के लिए कोई भी व्यक्ति एक्सपो में आ सकता है। कई कंपनियों ने यहां अपने दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रदर्शन किया है। लोग एक्सपो में जाकर गाड़ी चला सकते हैं और मौके पर ही कंपनी के प्रतिनिधियों से सवाल पूछ सकते हैं।