दिल्ली के उस्मानपुर में कूड़े के गोदाम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली के उस्मानपुर में कूड़े के गोदाम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली के उस्मानपुर में कूड़े के गोदाम में लगी आग

दिल्ली के उस्मानपुर में कूड़े के गोदाम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

नई दिल्ली। नई दिल्ली के  उस्मानपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक कचरा गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 9-10 गाड़ियां मौज़ूद पहुंची और घंटों के प्रयास से हालात पर काबू पा लिया। एक दमकल अधिकारी ने बताया,'घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पर पूरा काबू पा लिया गया है।'

हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।  पिछले सप्ताह शुक्रवार को दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। इसमें पांच लोग एक ही परिवार के थे। इस  आग के कारण 60 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रभावित इलाके का दौरा किया और घटना पर दुख जताया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नं घटनास्थल का दौरा करने के बाद सभी पीड़ितों से एक साथ बात की और मुआवजे का एलान भी किया। उन्होंने घोषणा की है कि हादसे में मरने वाले वयस्कों के परिजनों को 10 लाख रुपये, बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये और प्रत्येक पीड़ित के पुनर्वास के लिए 25 हजार रुपये देने का एलान किया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मामूली रूप से घायल लोगों के इलाज के लिए 20 हजार रुपये मुआवजे का भी एलान किया गया है।  

उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतों पर गहरा दुख जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूरी घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।