Drug smuggling racket busted by Amritsar Police

अमृतसर पुलिस द्वारा नशा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश; 3 किलो हेरोइन, 9 लाख रुपए ड्रग मनी समेत चार व्यक्ति गिरफ़्तार  

Drug smuggling racket busted by Amritsar Police

Drug smuggling racket busted by Amritsar Police

Drug smuggling racket busted by Amritsar Police- चंडीगढ़ / अमृतसरI मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के दौरान पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 3 किलो हेरोइन और 9 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 4 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है।  

यह जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर (सी.पी.) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर, लोहगढ़ के विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की, अमृतसर के गाँव होशियार नगर के निवासी रशपाल सिंह, अमृतसर की वरयाम सिंह कॉलोनी के निवासी गौरव उर्फ काली और दुरग्याना आबादी, अमृतसर के निवासी साहिल कुमार उर्फ मंथन के तौर पर हुई है। हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उनकी इन्नौवा कार (पी.बी. 11ए.एक्स.7843) को भी ज़ब्त किया है, जिसमें वह हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहे थे।  

सी.पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ठोस सूचनाओं के आधार पर डी.सी.पी. इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर और ए.डी.सी.पी. सिटी-3 अभिमन्यु राणा की निगरानी अधीन सी.आई.ए. स्टाफ-1 की पुलिस टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन अमृतसर के पीछे स्थित गोल बाग़ के क्षेत्र में विशेष पुलिस चैकिंग के दौरान चारों मुलजिमों को गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह अपनी इन्नौवा कार में हेरोइन की खेप पहुँचाने जा रहे थे।  

सी.पी. भुल्लर ने बताया कि गिरफ़्तार मुलजिम रशपाल सिंह पहले ही अमृतसर ग्रामीण और तरन तारन में चोरी और एनडीपीएस एक्ट के दो आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने और ड्रग सप्लायरों, डीलरों और उनके खरीददारों के समूचे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने आगे बताया कि पकड़े गए मुलजिमों द्वारा अब तक हासिल की गई नशीले पदार्थों की खेपों की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।  

जि़क्रयोग्य है कि इस सम्बन्धी थाना डी डिविजऩ अमृतसर में एन.डी.पी.एस एक्ट की धाराएं 21-सी, 27-ए और 29 के अंतर्गत एफआईआर नं. 143 तारीख़ 10-12-2023 दर्ज है।