चंडीगढ़ के इन मेडिकल स्टोरों पर नहीं मिल पाएगी दवाई, लाइसेंस हुए रद्द
- By Vinod --
- Tuesday, 09 May, 2023
Drug inspectors suspended drug licenses of many firms
Drug inspectors suspended drug licenses of many firms- चंडीगढ़ (अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा)। हेल्थ सेक्रेट्री यशपाल गर्ग के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टरों ने अलग अलग स्थानों अस्पतालों व अन्य हेल्थ इंस्टीच्यूशंस के बाहर स्थित 17 केमिस्टों (फर्मों) का देर रात इंस्पेक्शन किया। इन केमिस्टों के यहां कई तरह की अनियमितताएं पाई गई जिसके बाद इन पर कार्रवाई करते हुए तीन से चार दिन के लिए कई फर्मों का ड्रग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।
सेक्टर 16 के अस्पताल में केमिस्ट शॉप नंबर 6 हॉस्पिटल फार्मेसी एंड सर्जिकल स्टोर पर सेल रिकार्ड की हार्ड कॉपी मेंटेन न करने का आरोप लगा। इस फर्म का ड्रग लाइसेंस 8 मई 2023 से लेकर 10 मई 2023 तक सस्पेंड कर दिया गया। इसी तरह जीएमएसएच 16 की सराय बिल्डिंग में गर्ग फार्मेसी, केमिस्ट शॉप नंबर 7 के पास भी सेल व परचेज का रिकार्ड मेंटेन नहीं था। इसका ड्रग लाइसेंस भी तीन दिन यानि 11 मई 2023 से 13 मई 2023 तक सस्पेंड कर दिया गया।
जीएमएसएच 16 की सराय बिल्डिंग में लाइफलाइन केमिस्ट शॉप नंबर 9 में सेल रिकार्ड की हार्ड कापी मेंटेन न करने और डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन को सब्सटीच्यूट करने के तहत 15 मई 2023 से लेकर 18 मई 2023 तक ड्रग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई। जीएमसीएच 32 के ब्लॉक-डी में श्री महादेव फार्मेसी, शॉप नंबर 1 पर भी सेल रिकार्ड की हार्ड कापी मेंटेन न करने के लिए 8 मई 2023 से 10 मई 2023 तक तीन दिन ड्रग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई। जीएमसीएच 32 के ब्लॉक-डी में ही शिव गोयल केमिस्ट, शॉप नंबर 4 पर भी सेल रिकार्ड की हार्ड कापी मेंटेन न करने के लिए ड्रग लाइसेंस तीन दिन यानि 11 मई 2023 से लेकर 13 मई 2023 तक सस्पेंड कर दिया गया।
जीएमसीएच 32 के ब्लॉक ए में रैंप के नीचे मेडीहोम पर भी सेल रिकार्ड की हार्ड कापी मेंटेन न करने के तहत 15 मई 2023 से लेकर 17 मई 2023 तक ड्रग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई। सेक्टर 32 डी में बूथ नंबर 352 पर पम्मी मेडिकोस नाम की शॉप पर भी सेल रिकार्ड अपडेट न करने के लिए 8 मई 2023 से लेकर 10 मई 2023 तक तीन दिन के लिए ड्रग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई। मनीमाजरा की मोटर मार्केट में बूथ नंबर 914-915, 940-941 में सेल रिकार्ड की हार्ड कापी मेंटेन न करने पर शोकॉज नोटिस दिया गया जिसका जवाब आना बाकि है। सेक्टर 19 के बूथ नंबर 3 की योगी मेडिकोस पर भी सेल व परचेज रिकार्ड मेंटेन न करने के लिए शोकॉज नोटिस देने की कार्रवाई हुई जिसका जवाब आना बाकि है।
सेक्टर 19 डी के हीरा मेडिकल स्टोर में बूथ नंबर 7 पर भी सेल व परचेज रिकार्ड मेंटेन न करने के लिए शोकॉज नोटिस दिया गया जिसका जवाब आना बाकि है। मनीमाजरा के सिविल अस्पताल में गुप्ता मेडिकल स्टोर में सेल व परचेज रिकार्ड मेंटेन न करने के चलते 5 मई 2023 से 7 मई 2023 तक ड्रग लाइसेंस सस्पेंड न करने की कार्रवाई की गई। पीजीआई के एपीसी की बेसमेंट में शॉप नंबर 3 अनिल केमिस्ट पर क्वालीफाइड पर्सन मौजूद नहीं था।
सेल रिकार्ड की हार्ड कापी भी नहीं मौजूद थी। शोकॉज नोटिस दिया गया जिसका जवाब प्रतिक्षित है। पीजीआई के एपीसी में ही अमृत फार्मेसी शॉप पर भी क्वालीफाइड पर्सन मौजूद नहीं था। यहां भी सेल रिकार्ड की हार्ड कापी मेंटेन नहीं थी जिसके चलते 15 मई 2023 से 18 मई 2023 तक चार दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। पीजीआई के एडवांस कार्डियक सेंटर में लेवल 1 पर स्थित अमृत फार्मेसी पर भी सेल रिकार्ड की हार्ड कापी नहीं थी जिसके चलते 8 मई 2023 से लेकर 11 मई 2023 तक ड्रग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। जीएमसीएच 32 के ब्लॉक डी में स्थित शॉप नंबर 6 की प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र पर भी सेल रिकार्ड की हार्ड कापी मेंटेन न करने पर 5 मई 2023 से 7 मई 2023 तक ड्रग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई हुई।