साइबर ठगों के 33 हजार फोन नंबर किए ब्लॉक

साइबर ठगों के 33 हजार फोन नंबर किए ब्लॉक

Cyber Thugs

Cyber Thugs

प्रदेश में 66 हजार बैंक खाते फ्रीज कर, ठगों से वापस वसूले 27 करोड़

चंडीगढ़,  19 जुलाई। Cyber Thugs: हरियाणा पुलिस के साइबर सेल में रोजाना औसतन एक हजार से अधिक ठगी के कॉल आ रहे हैं। जिन पर कार्रवाई करते हुए पिछले छह माह के दौरान पुलिस ने साइबर ठगी में जा चुके 27 करोड़ से अधिक की राशि को वापस लाने में सफलता हासिल की है।

हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को चंडीगढ़ में बताया कि स्टेट क्राइम ब्रांच में स्थापित सेंटर ने अब तक साइबर ठगी में उपयोग 33 हजार 425 मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। वहीं पोर्टल पर 36 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों पर शिकायत दर्ज की गई है, जिसपर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलाव साइबर कोआर्डिनेशन सेंटर द्वारा 66 हजार 732 बैंक खाते फ्रीज़ किये गए है ताकि साइबर ठग उन खातों का उपयोग न कर सकें।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनवरी से जून तक 6 महीने में नेशनल साइबर हेल्पलाइन पर 52 हजार 824 शिकायतें प्राप्त हुई थी जोकि पिछले वर्ष से 5 प्रतिशत अधिक हैं। पुलिस द्वारा वर्ष के मुकाबले 38 प्रशित शिकायतों का निवारण किया गया। इस वर्ष प्रदेश पुलिस द्वारा 1224 केस दर्ज किये गए जिनमें से आईटी एक्ट में 223 केस व आईपीसी में प्रदेश पुलिस द्वारा 1001 केस दर्ज किये गए। इनमें से 286 केसों में प्रदेश पुलिस को सफलता भी हासिल हुई है। इस वर्ष स्टेट क्राइम ब्रांच की साइबर हेल्पलाइन ने सबसे अधिक जून में तकऱीबन 3.32 करोड़ रूपए साइबर ठगों से बचाए हैं। 

इससे पहले सबसे अधिक टीम ने मार्च 2023 में 3.29 करोड़ बचाए थे। मात्र छह महीने में साइबर क्राइम नेशनल हेल्पलाइन ने जनवरी से जून माह तक 16.45 करोड़ बचाये है. इसके अतिरिक्त जिला पुलिस ने 10.48 करोड़ बचाए हैं। छह महीने में प्रदेश पुलिस द्वारा साइबर ठगी के 27.44 करोड़ बचाने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस वर्ष जून माह तक स्टेट साइबर नोडल संस्था स्टेट क्राइम ब्रांच व जिला पुलिस के सामूहिक प्रयासों से 689 साइबर ठगों को गिरफ्तार किए गए हैं।

यह पढ़ें:

हरियाणा कैडर के IPS मनोज यादव को बड़ी जिम्मेदारी; केंद्र सरकार ने अब यहां DG बनाया, हरियाणा के DGP रह चुके, IB में लंबा समय बिताया

हरियाणा में HCS अफसरों के तबादले; देखें किस अफसर के पास क्या कार्यभार आया? पूरी लिस्ट ये रही

Haryana : मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी 2741 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात