CM Channi announces loan and tax waiver in Punjab

पंजाब: चुनाव से पहले CM चन्नी बड़े मेहरबान, देखें किनका टैक्स माफ तो किनका सारा कर्ज खत्म

CM Channi announces loan and tax waiver in Punjab

CM Channi announces loan and tax waiver in Punjab

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) नजदीक आते-आते यहां मौजूदा समय में सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार बड़े-बड़े कदम उठा रही है| अब इसे चुनावी मामला समझें या ये कहें की कांग्रेस सरकार सच में पंजाब के लोगों के लिए काम करने पर आतुर है| बरहाल, कुछ भी समझा जाए.... पंजाब के लोगों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर है| सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मेहरबानी फिर बरसी है| दरअसल, शुक्रवार को सीएम चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने उन किसानों के लिए 2 लाख रुपये तक का सारा कर्ज माफ करने का फैसला किया है, जिनके पास 5 एकड़ तक की जमीन है| चन्नी ने कहा कि अगले दस से बारह दिनों में कर्जमाफी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी| इसके साथ ही चन्नी ने बताया कि हम भूमिहीन मजदूरों का भी कर्ज माफ कर रहे हैं|

किनका टैक्स माफ...

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने साथ ही यह भी जानकारी दी कि पंजाब में मोटर व्हीकल टैक्स एक्ट में मिनी बस और टैक्सियों का 31.12.21 तक का टैक्स माफ किया जा रहा है|

सामान्य श्रेणी के लिए आयोग बनेगा ....

सीएम चन्नी ने बताया कि पंजाब में अब सामान्य श्रेणी के लिए आयोग भी बनने जा रहा है| सामान्य श्रेणी के लिए आयोग बनाने का निर्णय पारित कर दिया गया है|

पंजाबी संगीत, फिल्म एंड टेलीविजन डेवलपमेंट काउंसिल ....

पंजाब में अब पंजाबी संगीत, फिल्म एंड टेलीविजन डेवलपमेंट काउंसिल को भी वजूद में लाया जा रहा है| चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाबी संगीत और फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है, इसको और बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार फिल्म एंड टेलीविजन डेवलपमेंट काउंसिल बनाने जा रही है|

बिक्रम मजीठिया पर FIR दर्ज होने पर क्या बोले चन्नी?

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने को राजनीति से प्रेरित होने के आरोपों को सीएम चन्नी ने खारिज कर दिया| उन्होंने कहा कि मामला राजनीति से प्रेरित नहीं है और ना ही इसके पीछे कांग्रेस है| चन्नी ने कहा कि हाईकोर्ट की रिपोर्ट है कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ काफी सबूत हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उसी रिपोर्ट को एफआईआर में बदल कर हमने पर्चा दर्ज़ किया है। ये एक बड़ी लड़ाई है, इसमें बड़े मगरमच्छ और ताकते हैं| वहीं, लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट पर चन्नी ने कहा कि इसकी गहनता से जाँच हो रही है| इसके तार कहीं स भी जुड़े हों, जल्द से जल्द पता लगाकार आगे की कार्रवाई की जाएगी|