पेंसिल-शार्पनर पर GST घटा; किन-किन उत्पादों पर बदलाव? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी
49th GST Council Meeting Decisions Latest News
49th GST Council Meeting Decisions Latest News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 49वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Meeting) आयोजित हुई। बैठक में जीएसटी को लेकर कई अहम विचार और बड़े फैसले हुए। बैठक में कई उत्पादों पर जीएसटी घटा दिया गया है।
पेंसिल-शार्पनर के साथ-साथ राब पर भी जीएसटी घटा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि, राब (तरल गुड़) पर GST रेट में बदलाव किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि, राब पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 0 कर दिया गया है। लेकिन अगर यह प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड है, तो 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
इसके अलावा पेंसिल-शार्पनर पर भी जीएसटी को घटाया गया है। पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी रेट को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही टिकाऊ कंटेनरों पर लगे टैग ट्रैकिंग डिवाइस या डेटा लॉगर्स पर कुछ शर्तों के अधीन GST को 18% से घटाकर शून्य किया गया है।