नई दिल्ली: एक यूट्यूब चैनल ऐसा है, जिसको आप सभी जानते होंगे, आपने उसे सब्सक्राइब भी जरुरु कर रखा होगा, इस चैनल की हर वीडियो भी आप देखते होंगे|हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह यूट्यूब चैनल प्रचलित ही इतना है|चैनल का नाम है बीबी की वाइन्स (BB ki vines), जो कि एक कॉमेडी चैनल है|जिसे चलाते हैं भुवन बाम| भुवन बाम आज एक बड़े यूट्यूब स्टार के रूप में जाने जाते हैं|वहीँ, भुवन बाम एक बड़े यूट्यूब स्टार तो है हीं साथ हीं उनकी शक्ल बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस आलिया भट्ट से भी मिलती है|
दरअसल, भुवन बाम ने अपनी एक तस्वीर हाल हीं में ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है|उनकी यह तस्वीर जो भी देख रहा है, वह दंग होता जा रहा है|तस्वीर में बाम आंखें बंद कर मुस्कुरा रहे हैं और उनकी मुस्कुराने की अदा बिल्कुल आलिया भट्ट जैसी है|तस्वीर के कैप्शन में भुवन बाम ने लिखा है, “आलिया, कृपया मेरे साथ कॉफी डेट पर चलो, क्योंकि मैं आपकी तरह दिखने लगा हूं|
उधर, सोशल मीडिया यूजर इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं|उनके इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार हमें आलिया की तरह दिखने वाला उनका जुड़वा भाई मिल ही गया|एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं अपने बच्चों को बताऊंगा कि ये (भुवन) दाढ़ी वाले आलिया भट्ट हैं|
आलिया के काम पर एक नजर….
अगर बात करें आलिया के काम के बारे में तो वह इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए मनाली पहुंची हुई हैं|उनके साथ उनके को- एक्टर रणबीर कपूर भी हैं|अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में रणबीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं|”फिल्म अगले साल रिलीज होगी|