Young woman imprisoned : वाकई वक्त की नजाकत का कुछ अता-पता नहीं, ये कब अपने तेवर बदल ले और इंसान का सबकुछ बदल जाए| यहां तक की उसकी जिंदगी भी जो कि अच्छी भी हो सकती है और बुरी भी| फिलहाल एक युवती का वक्त ऐसा बदला है कि उसकी जिंदगी जहन्नुम बन गई है या यूं कहें कि घोर जहन्नुम| मामला फिलीपींस का है| यहां एक 29 साल की युवती जो कि एक समय तक बिल्कुल सामान्य रही और जैसे एक सामान्य व्यक्ति काम करता है अपने परिवार के साथ रहता है वह भी ऐसा ही कुछ कर रही थी| उसके भी कई सपने थे जो कि अब उसके साथ पिंजरे में कैद हैं|
ये भी पढ़ें – Coronavirus Vaccine लगवाने के बाद कई लोगों के चेहरे पर लकवा मारा
दरअसल, अचानक से युवती की मासिकता बदलने लग गई| मतलब वह मानसिक बीमारियों से घिरने लगी और एक समय में मानसिक बीमारियों के जाल में बुरी तरह से फंस गई| वह भयंकर डिप्रेशन और एकदम से दिमाग बदले जाने जैसी स्तिथि में चली गई| यह समय था साल 2014| इसी समय युवती के हालातों को देखते हुए उसे एक अस्पताल के मानसिक केंद्र में भर्ती कराया गया| यहां उसका लगभग एक साल तक इलाज चला और वह कुछ-कुछ बेहतर होने लगी और डॉक्टरों ने यह देख उसे घर भेज दिया|
ये भी पढ़ें – अजीब: इंसान की तरह दुखी होकर कुछ सोच रहा है ये पेड़, न जाने कबसे ‘मायूस मुंह’ लिए बैठा है
लेकिन इसी बीच अचानक से साल 2015 में उसके पिता की तबीयत काफी खराब हो गई जिसके चलते उसके घर में आर्थिक संकट पैदा हो गया| आर्थिक परेशानियों के चलते इस युवती की दवाएं भी रुक गई और इसके फिर घातक परिणाम सामने आने लगे| युवती फिर से उसी मानसिकता में प्रवेश कर रही थी जिससे वह इलाज के पहले गुजरी थी यानि युवती फिर से मानसिक बीमारियों का शिकार हो गई|अब परिवार के इतने पैसे नहीं थे कि वह उसका इलाज दोबारा करवा सकेँ| वहीं इलाज न मिल पाने के कारण युवती की मानसिक हालत दिन पर दिन खराब होती चली गई और एक समय ऐसा आया कि उसके परिवार को उसे पिंजरे में कैद करना पड़ा|
ये भी पढ़ें – क्रूरता की हद: कुत्ते को कार से बांधा और फिर पूरे शहर में घसीटा, खून से सनती गई सड़क
परिवार के मुताबिक, युवती ‘कभी-कभी हिंसक हो जाती थी| न वह खुद की सुरक्षा की परवाह करती थी और न ही औरों की| कभी वो पड़ोसियों पर कुछ फेंक कर मार देती थी, कभी वो बाहर घूमते हुए किसी वाहन में चढ़ जाती और उसे चलाने की कोशिश करती थी और कभी तो यह घर से बाहर निकलकर घूम हो जाती थी| जिसके बाद इसे ढूढ़ना पड़ता था| परिवार का कहना है कि घर के अंदर ही छोटा सा पिंजरा बना दिया है और पिछले पांच सालों से युवती इस पिंजरे में बंद है| वहीँ इस परिवार ने लोगों से अपील की है कि वे युवती (Young woman imprisoned) के इलाज के लिए फंड्स डोनेट करें ताकि उसका इलाज एक बार फिर अस्पताल में कराया जा सके| परिवार के लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग मदद करेंगे|
ये भी पढ़ें – अस्पताल में कोरोना मरीज के साथ नर्स ने बनाया शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें – मरा…मरा…मरा और बच गया, रेलवे ट्रैक पर शख्स को छूकर गुजर गई ट्रेन
ये भी पढ़ें – मुंह पर कंडोम चढ़ने के चलते बुरी तरह से तड़पा सांप और फिर कुछ देर बाद …
ये भी पढ़ें – 19 साल की इस खूबसूरत लड़की ने कंडोम में रख रखा था ड्रग्स, ऐसे हुआ खुलासा