अर्थ प्रकाश/ रंजीत शम्मी
चंडीगढ़। थाना-17 पुलिस ने गवर्नर हाउस के नाम पर शराब की उगाई करने वाले शातिर आरोपी को काबू किया है। जिसकी पहचान मुड़ी खरड़ के रहने वाले 50 साल के गुरनाम सिह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 9 सिथत पुलिस मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया था कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि थाना-17 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से आरोपी वाइन शॉप पर जाकर गवर्नर हाउस का नाम लेकर उन्हें कहता था कि वह गवर्नर हाउस में ओएसडी ,कभी प्राइवेट सचिव बता कर वाइन शॉप से महंगी शराब की उगाई करता था।
थाना-17 पुलिस ने मामले को गभीरता से लेते हुए थाना 17 के प्रभारी इंस्पेक्टर रामरतन शर्मा की सुपरविजन में एक टीम गठित की। टीम में सेक्टर 22 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार और उनकी टीम को शनिवार रात सूचना मिली कि गवर्नर हाउस के नाम पर वाइन शॉप से शराब की उगाई करने वाला आरोपी सेक्टर 22 में सक्रिय है। टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पुलिस ने सेक्टर 22 से आरोपी को ट्रेप लगा कर गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी को पुलिस रविवार को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुड़ी खरड़ में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने शहर के तीन अलग-अलग वाइन शॉप पर महंगी शराब की अगुवाई की है। आरोपी शहर में करीब डेढ़ महीने से एक्टिव था