नई दिल्ली: आजकल दूर के रिश्ते तो छोड़ो घनिष्ठ यानि बेहद करीबी रिश्ते की भी कोई अहमियत नहीं रह गई है।जिस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं उन्हें देखकर तो ऐसा ही लगता है।देश की राजधानी दिल्ली का एक हालिया मामला तो आपको पता ही होगा कि यहां कैसे एक पत्नी ने अपने पति को ही जान से मार डाला।पत्नी ने पति की प्रोपर्टी पाकर अपने प्रेमी से शादी करने और और अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए पति को मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार…
पति को मौत के घाट उतारने में पत्नी ने अपने प्रेमी की सहायता ली थी।दोनों ने मिलकर मौत की नींद सुला दिया था।हत्या कर पत्नी और उसका प्रेमी दोनों गिरफ्तारी से बच नहीं पाए लेकिन जिस चालाकी से ये पुलिस की गिरफ्त में आने से बचना चाहते थे उसे जानिए…
मार डालकर नाम दे रही थी आत्महत्या का…
पुलिस ने बताया कि, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के गले को स्टॉल से कसकर उसे मार डाला।पति को मौत के घाट उतारने के बाद पत्नी तुरन्त पति को अस्पताल लेकर पहुंचीं और डॉक्टरों को बताया कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।जब डॉक्टरों ने चेक किया तो उन्हें उसके पति के गले में पड़े निशान संदिग्ध लगे यानि फांसी पर लटकने जैसी बात नहीं लग रही थी।जहां डॉक्टरों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने की पूछताछ…
पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो वह मामले की पड़ताल करने निकल पड़ी।पुलिस ने पति की आत्महत्या के बारे में पत्नी से पूछताछ की साथ ही उसके घर में जाकर भी जांच की।इस दौरान जहां पुलिस को घर में आत्महत्या जैसे कोई सबूत नहीं मिले वहीं पत्नी के भाव और उसके बोल पर पुलिस को शक हुआ कि मामला कुछ और ही है।जहां पुलिस ने पत्नी के साथ थोड़ी सख्ती बरतते हुए पूछताछ शुरू की और सारा का सारा राज उसने अपने मुंह से उगल दिया।
पत्नी ने कबूला…
पुलिस की सख्ती पर पत्नी ने ये स्वीकारा कि उसके पति ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की है।उसने इस हत्या को आत्महत्या का रूप इसलिए दिया ताकि वह और उसका प्रेमी बच जाए और आराम से शादी कर साथ रहें।
जब शादी हो गई थी तो फिर और शादी क्यों..
आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति उससे उम्र में काफी बड़ा था और अक्सर बीमार रहता था।उसका पति उसकी शारीरिक इच्छाएं पूरी नहीं कर पाता था।जिसके चलते उसे उससे नफरत हो गई थी।उसे वह कतई नहीं भा रहा था।जहां इसी बीच उसकी जिंदगी में एक लड़का आया जिससे उसकी दोस्ती हो गई और धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।अब वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी लेकिन उसका पति बीच में रोड़ा बन रहा था।इसलिए उसने अपने पति को रास्ते से हटाने और उसकी संपत्ति हथियाकर अपने प्रेमी से शादी करने की योजना बनाई।जहां उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का स्टॉल से गला घोंट दिया।
नोट- आजकल के रिश्ते छोटी-छोटी बातों पर डगमगा रहे हैं और टूटकर बिखर जा रहे हैं।रिश्ते टूटने और तार-तार होने का सबसे बड़ा कारण है हमारी सोच।यह सोच किस स्तर तक जा रही है यह हमें सोचना होगा।आओ हम रिश्तों को मर्यादा और सम्मान के साथ संजोय के रखें।