नई दिल्ली: करवाचौथ पर अपनी पत्नी को नई साड़ी खरीदकर न देना एक पति को बहुत भारी पड़ गया| दरअसल मामला है मुरादनगर का, यहां एक मजदूर पति अपनी पत्नी को साड़ी लेकर न दे पाया जिसके चलते उसकी पत्नी ने उसे डंडों से इतना मारा कि उसे भागकर थाने जाना पड़ा और सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी|
पति का यूं रोना देखकर पुलिस ने फ़ौरन उसकी पत्नी को थाने बुलवाया और उससे पूछा कि उसने पति को क्यों मारा| जहां, पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति से करवाचौथ के मौके पर एक साड़ी मांगी थी लेकिन उसका पति उसे वो भी लाकर न दे सका जिसके चलते उसे गुस्सा आ गया और उसने पति की पिटाई शुरु कर दी|
Advertisement.…..

उधर, पुलिस ने बताया महिला का पति मजदूरी करता है और मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालता है| पुलिस ने कहा कि महिला के पति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी पत्नी आयेदिन किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करती रहती है|जहां करवाचौथ पर उसकी पत्नी ने उससे साड़ी दिलाने को कहा लेकिन उसके पास इतने रूपए नहीं थे कि वह उसे साड़ी दिला सके|बस इसी बात को लेकर पत्नी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी|
थाना एसओ के मुताबिक पति-पत्नी के बीच के झगड़े को सुलटा दिया गया है, दोनों में समझौता करा दिया गया है, अब आगे दोनों नहीं लड़ेंगे|